Delhi Metro: होली 8 मार्च को है, लेकिन पूरे देश में होली की धूम अभी से ही दिखाई देने लगी है. होली को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी समय में बदलाव किया है. ऐसे में अगर आप होली के दिन दिल्ली मेट्रो से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो एक बार लेटेस्ट टाइम शेड्यूल को जरूर देख लें. क्योंकि होली के दिन कुछ समय के लिए मेट्रो सेवा बाधित रहेगी.
होली के दिन बंद रहेगी मेट्रो सेवा: होली के दिन अगर आप दिल्ली मेट्रो से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो यह जान लें कि होली के दिन यानी 8 मार्च को सुबह से लेकर दोपहर तक मेट्रो ट्रेन नहीं चलेगी. होली को देखते हुए मेट्रो को सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक बंद कर दिया गया है.
दोपहर बाद चालू होगी सेवा: 8 मार्च को सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो सेवा बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, 8 मार्च को मेट्रो सेवा सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगी. इसके बाद सर्विस दोपहर 2.30 बजे के बाद से फिर से शुरू कर दी जाएगी.
डीएमआरसी ने किया बदलाव: डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, होली के त्योहार के दिन यानी आठ मार्च 2023 को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. बयान में कहा गया है कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं उस दिन सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी. अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च को दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी पूर्ववत शुरू हो जाएंगी.
भाषा इनपुट के साथ