Delhi Ashram Flyover Inauguration: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम केजरीवाल ने आज आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है. इसी के साथ आश्रम फ्लाईओवार अब आम लोगों के लिए फिर से खुल जाएगा. ये फ्लाईओवर दिल्लीवासियों को जाम से निजात दिलाने में मदद करेगा.
ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी राहत
इससे पहले, आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, आश्रम फ्लाईओवर खुलने का इंतजार अब समाप्त हो गया है. आज मैं इसका उद्घाटन करूंगा और पांच बजे शाम से लोग इसका लाभ उठाने लग जाएंगे. फ्लाईओवर से नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. बताते चलें कि आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन 28 फरवरी को ही होना था, लेकिन एक्सटेंशन का काम पूरा नहीं होने से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. आश्रम एक्सटेंसन फ्लाईओवर खुलने से ट्रैफिक जाम के समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. आश्रम एक्सटेंसन फ्लाईओवर दिल्ली के आश्रम चौक को दक्षिण और मध्य दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद के बीच अहम कड़ी है. आश्रम फ्लाईओवर साउथ दिल्ली को उत्तर प्रदेश के नोएडा से जोड़ता है.
जानिए किन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
सराय काले खां से आश्रम की तरफ आ रहे लोगों को अभी फ्लाईओवर से जाने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, लूप पर कुछ काम बाकी होने की वजह से इसके खुलने में एक महीने का समय और लग सकता है. वहीं, किलोकरी के पास हाईटेंशन लाइन के वायरों और खंभों को हटाने का काम भी अभी बचा हुआ है, जिसकी वजह से अभी हैवी कमर्शियल वाहनों भी फ्लाईओवर से नहीं जा सकेंगे.
बजट से ज्यादा हुआ खर्च
आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर (Ashram Flyover Extension) बनाने के लिए जून, 2020 में ठेका दिया गया था. बारह महीने की डेडलाइन थी, लेकिन करीब 33 महीनों बाद सिविल वर्क पूरा हुआ है. अब भी कुछ काम बाकी है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 128.79 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान था. हालांकि, जनवरी, 2023 तक पीडब्ल्यूडी अफसर 142.54 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं. यानी अनुमान से करीब 13.75 करोड़ रुपये अधिक खर्च हुए.