Delhi AAP: दिल्ली में नगर निकाय चुनाव होने है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से स्वरूप नगर से प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी का वीडियो वायरल हुआ. अब ऐसे में दिल्ली पुलिस ने आप नेता जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी हो कि जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी का 29 नवंबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी पैंट से रिवॉल्वर निकालकर लहराता हुआ नजर आया था. साथ ही कैमरे की तरफ भी रिवॉल्वर दिखाता नजर आ रहा था.
आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी वार्ड नंबर 19 स्वरूप नगर से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी है. हालांकि अब पुलिस इस मामले की जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर यह वीडियो कब शूट किया गया है.
पुलिसकर्मी के Whatsapp पर आया था यह वीडियो
मीडिया से बातचीत के क्रम में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वरूप नगर थाने के पुलिसकर्मी के Whatsapp पर एक वीडियो आया था. वीडियो में कुछ लोग गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. साथ ही अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि नेता ने पीले रंग की टीशर्ट पहने डांस करता नजर आ रहा था. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जोगेंद्र सिंह उर्फ बंटी जेब से पिस्टल निकालकर लहरा रहा था. जानकारी हो कि पुलिसकर्मी ने जब वीडियो की जांच की तो पाया कि जोगेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी का स्वरूप नगर वार्ड से प्रत्याशी है.
पुलिसकर्मी ने अपने उच्च अधिकारियों को यह वीडियो भेजा
बता दें कि मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया गया कि पुलिसकर्मी ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी और उनको यह वीडियो भी भेजा. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगा और 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.