29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिल्ली में कम हो रहे कोरोना के मामले, ओमिक्रॉन बढ़ा रहा सिरदर्द, कम्युनिटी ट्रांसमिशन के मिले संकेत

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते दिन दिनों से लगातार गिरावत आ रही है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, आज लगभग 17,000 कोरोना के ताजा मामलों के आने की उम्मीद है.

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते दिन दिनों से लगातार गिरावत आ रही है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, आज लगभग 17,000 कोरोना के ताजा मामलों के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, कोरोना के सक्रीय मामलों में भी गिरावट आने की उम्मीद है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, बीते दिन शनिवार के आंकड़े देखें तो लगातार तीसरे दिन मामलों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि, शनिवार को करीब 67,000 टेस्ट किए गए.

दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी ट्रांसमिशन: एक अध्ययन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में ओमिक्रोन के कम्युनिटी ट्रांसमिशन यानी सामुदायिक संक्रमण के संकेत मिले हैं. नयी दिल्ली स्थित डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल वायरोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेज के अध्ययन के मुताबिक, दिसंबर 2021 के अंतिम हफ्ते के दौरान कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. यानी, ये कहीं बाहर नहीं गये. फिर भी इस वैरिएंट से संक्रमित पाये गये. इससे संकेत मिलते हैं कि ओमिक्रोन का दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ था.

जिन नमूनों पर अध्ययन किया गया, उनकी 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये नमूने दिल्ली के पांच जिलों से एकत्र किये गये थे. सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग करायी गयी, जिसमें कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात सामने आयी है. अध्ययन में लगभग 60.9 प्रतिशत संक्रमित लोगों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत मिले हैं.

देश में कोरोना के मामले जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, उसके अनुपात में जांच कम हो रही है. जांच कम होने की वजह आइसीएमआर की नयी गाइडलाइन मानी जा रही है. नयी गाइडलाइन में आइसीएमआर ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग की अनिवार्यता खत्म कर दी है. वहीं, संक्रमण की दर 15% के पार कर जाने के बावजूद दूसरी लहर जैसी बेचैनी देखने को नहीं मिल रही है. बुधवार को 18.86 लाख टेस्ट हुए थे, जो गुरुवार को 17.87 लाख और शुक्रवार को 16.13 हजार ही टेस्ट हुए.

Also Read: Coronavirus News: देश में एक दिन में कोरोना के 2.71 लाख से ज्यादा नए मामले, डरा रही है ओमिक्रोन की रफ्तार

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें