आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी से डरी हुई है. वे नगर निगम के चुनाव नहीं होने देना चाहते. यह गैर-लोकतांत्रिक है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो हम इस मामले को कोर्ट में ले जायेंगे.
एमसीडी के एकीकरण के नाम पर चुनाव टाल दिये
उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने (भाजपा ने) एमसीडी यूनिफिकेशन बिल के नाम पर दिल्ली नगर निगम के चुनावों को टाल दिया. बिल पास हो गया, तो उन्होंने कहा कि तीन नगर निगमों के एकीकरण के लिए डीलिमिटेशन कमीशन का गठन किया जायेगा. इसके बाद चुनाव कराये जायेंगे.
निगम चुनाव को टालने का बहाना है परिसीमन आयोग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक से डेढ़ महीने बीत गये, लेकिन आज तक परिसीमन आयोग का गठन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम दिल्ली नगर निगम के चुनावों को टालने का बहाना मात्र है. केंद्र की सरकार आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से डरी हुई है. इसलिए चुनावों को टालने के लिए बहाने बना रही है.
चुनाव लड़ने से डर रही है भाजपा
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने अब चुनाव लड़ने से भी बीजेपी डर रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि बहुत दुख होता है कि दिल्ली को हम साफ नहीं कर पाये. काश हमारे पास एमसीडी होती. हम दिल्ली को साफ रखते.
यही सफाई कर्मचारी दुनिया में दिल्ली का नाम रोशन करेंगे
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि दिल्ली के सफाईकर्मी चोर हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सफाईकर्मी चोर नहीं हैं, चोर तुम लोग हो. उन्होंने कहा कि एक बार हमारे हाथ में एमसीडी आ गयी, तो यही सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया में दिल्ली का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी भी सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में सुनायी ‘दीवार’ की कहानी
उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव नहीं करायेंगे. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ की कहानी भी सुनायी. कहा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने छोटे भाई से कहता है, ‘मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, पैसा है. तुम्हारे पास क्या है.’ उसने कहा था- मेरे पास मां है.
दिल्ली वाले कहते हैं- हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले दिल्ली वालों को डराते हैं. कहते हैं कि मेरे पास ईडी है, इनकम टैक्स है, सीबीआई है, सारी दौलत है. हर जिले में ऑफिस हैं. तुम्हारे पास क्या है? दिल्ली की 2 करोड़ जनता एक साथ बोलती है- हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है. इसलिए ये लोग आम आदमी पार्टी से डरते हैं.