पटना में युवक की गोली मार कर हत्या, लड़की पर अश्लील कमेंट करने को लेकर हुई थी दो गुटों झड़प

एक लड़की पर अश्लील कमेंट करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार को पटना-फतुहा मार्ग को घंटों जाम रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 3:15 PM

पटना. दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की हत्या होने की सूचना है. एक लड़की पर अश्लील कमेंट करने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार को पटना-फतुहा मार्ग को घंटों जाम रखा. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव की है.

ईलाज के दौरान मौत 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात खुसरूपुर के मालपुर गांव में लड़की पर कमेंट करने को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भीड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना 25 वर्षीय राम प्रताप को गोली लग गयी. आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. ईलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गोलीबारी की घटना के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण बताया है.


अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं 

मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में गुस्साए लोगों ने राम प्रताप के शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम रखा. उग्र लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के एसडीओ मुकेश रंजन, फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने गुस्साए लोगों को समझाकर परिचालन को सामान्य कराया. पुलिस ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version