इमामगंज. एक शादी समारोह में जयमाला देखने के दौरान छत के छज्जा गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह वीडियो इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर गांव के रहनेवाले नान्हू यादव के घर इमामगंज प्रखंड की सिद्धपुर पंचायत के अंतर्गत मझिआवां गांव से बरात आयी हुई थी.
जयमाला का रस्म चल रहा था
इसी दौरान जयमाला का रस्म चल रहा था. तभी गांव वाले जयमाला का रस्म देखने के लिए स्टेज के बगल मकान के छत पर खड़े हो गये. इसी दौरान अचानक छत का छज्जा गिर गया. इसमें रजिया देवी को पैर और हाथ में गंभीर चोटे आयी हैं. वही सुमंती कुमारी और खुशबू कुमारी के हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. वही अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है.
सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. उसके बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी. कुछ समय के लिए शादी का रस्म को रोक दिया गया था. जब सभी घायल खतरे से बाहर होने की सूचना परिजनों को मिली. उसके बाद पुनः शादी की रस्म प्रारंभ कर दी गयी. यह घटना 21 मई की बतायी जा रही है.
छत पर खड़ी थीं महिलाएं और बच्चे
मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गया जिले के इमामगंज प्रखंड की सिद्धूपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले मंझियाव गांव के रहने वाले नंदू यादव के घर 21 मई को बारात आई थी. इस दौरान जयमाला का रस्म चल रहा था. इसी बीच मोहल्ले की रहने वाली महिलाएं और बच्चे जयमाला की रस्म देखने के लिए स्टेज के बगल के एक मकान के छत पर जाकर खड़े हो गए. दर्जनों महिलाएं और बच्चे छत पर खड़े होकर जयमाला का आनंद ले रहे थे तभी अचानक छत का छज्जा गिर गया. इसके बाद छत पर खड़ी महिलाएं और बच्चे सीधे नीचे आ गिरे.