Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा का एक अपना महत्व है. वैसे तो वास्तु शास्त्र में दस दिशाएं है. लेकिन पूर्व दिशा की एक अलग ही मान्यता है. इस दिशा की प्रधानता सूर्य से है. सूर्य हमेशा पूर्व दिशा में उगता है. उषाकाल के दर्शन पूर्व से होता है. इसलिए वास्तु के कारण बने हुए सभी दोष पूर्व दिशा को ठीक रखने से खत्म हो जाते है. जिन लोगों के घर का दरवाजा पूर्व दिशा में खुलता है. उसके घर में लक्ष्मी का वास होता है. घर में प्रातः काल से रौनक बढ़ जाती है. इनके घर में गंदगी नहीं होती है तथा परिवार के सभी लोग निरोग रहते है .
पूर्व दिशा के स्वामी हैं सूर्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा का स्वामी सूर्य है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा का स्वामी इंद्र है. यह देवताओं का राजा है. यही कारण है जिनके दरवाजा पूर्व दिशा में खुलता है, उसे भाग्यवान कहा जाता है. उस घर में वास्तु का प्रभाव अच्छा रहता है. इस घर में मालिक का जन्मपत्री में गोचर में ग्रह लाभदायक स्थान पर आते है. तब इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. लेकिन जब इनके गोचर के ग्रह विरोध में रहते है तब भी इनको वास्तु का सहयोग उसी प्रकार मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन नहाने के बाद पूर्व दिशा के स्वामी इंद्र को प्रणाम करे. पूर्व दिशा मेष, सिंह एवं धनु राशि की दिशा है. यह अग्नि तत्व की दिशा है.
वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा के निम्न फायदे है
(1) पूर्व मुख वाले मकान में वास करने वाले लोग को पितृ दोष दुर होते है.
(2) मकान में चोरी होने का संभावना कम रहता है.
(3) पूर्व मुख के मकान में रहने से सरकार या सरकार से सम्बंधित परेशानी नहीं होता है. कोर्ट-कचहरी के कार्य में संग्लन नहीं होंगे.
(4) यह दिशा ठीक होने से पिता -पुत्र का संबंध ठीक रहता है तथा परिवार में उन्नति होता है.
(5) स्वास्थ्य सम्बंधित कोई खतरनाक बिमारी नहीं होता है तथा आपका दिमाग बहुत तेज चलता है.
(6) पूर्व दिशा में मकान आपका दबा हुआ हो आपके घर में लक्ष्मी प्राप्त होगा, परिवार में सभी सदस्य खुशहाल रहेगा.
(7) इस दिशा में कुआ या पानी का टंकी रखे बहुत शुभ फलदायी होता है.
(8) इस दिशा में अगर दिवार का उचाई जितना कम होगी इस माकन के मालिक को यश, वैभव, मान-सम्मान तथा पुत्र से युक्त रहेगे घर में धन की कमी नहीं होगी.
पूर्व दिशा में आपके घर का दरवाजा हो कौन सा व्यापार करे
अग्नि तत्व राशि होने के कारण पूर्व मुख की दरवाजा वाले घर के स्वामी माचिस, अगरबती, मोमबती तथा बिजली के उपकरण तथा ऑटोमोबाइल का व्योपार करे तो लाभ होगा.
व्यापार में सुधार के लिए क्या करना चाहिए पूर्व मुखी मकान के मालिक को
मकान के मालिक को अवमस्या और चंद्रमा का पूजन करे इससे धीरे -धीरे आर्थिक हालत में सुधार होगा .अगर इतना करने के बाद हालत ठीक नहीं हो रहा है आपके ऊपर अग्नि का कर्ज है. इससे मुक्त होने के लिए शुक्ल पक्ष को एक वृक्ष लगाये जैसे वृक्ष बढेगा आय बढ़ जाएगी .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/ 9545290847