34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Vaishali Election Result 2020: वैशाली में JDU के सिद्धार्थ पटेल विजेता

Vaishali Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: वैशाली जिला के वैशाली विधानसभा सीट क्रम संख्या 125 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से जदयू के सिद्धार्थ पटेल प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार को 7608 मतों के अंतर से हरा दिया है. सिद्धार्थ पटेल को कुल 69445 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे संजीव कुमार को 61837 मत मिले हैं.

Vaishali Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: वैशाली जिला के वैशाली विधानसभा सीट क्रम संख्या 125 पर 03 Nov 2020, मंगलवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. यहां से जदयू के सिद्धार्थ पटेल प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार को 7608 मतों के अंतर से हरा दिया है. सिद्धार्थ पटेल को कुल 69445 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे संजीव कुमार को 61837 मत मिले हैं.

वैशाली विधानसभा की ताजा स्थिति 

वैशाली विधानसभा सीट से इस बार जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल और कांग्रेस के इ संजीव सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. बात करें मतदाताओं की तो वैशाली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 59 हजार 16 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 59 हजार 7 सौ 75 है, जबकि, महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 36 हजार 1 सौ 26 है. किन्नर वोटरों की संख्या 15 है. 2015 के चुनाव में जेडीयू के राजकिशोर सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी. उन्होंने हम पार्टी के उम्मीदवार बृषण पटेल को हराया था.

वैशाली विधानसभा चुनाव 2015 चुनाव

साल 2015 के वैशाली विधानसभा चुनाव में जेडीयू के राजकिशोर सिंह ने हम पार्टी के उम्मीदवार बृषण पटेल (Brishin patel) को हरा दिया था. राजकिशोर सिंह को उस विधानसभी चुनाव में 79,286 वोट मिले थे, जबकि बृषण पटेल को 48,225 वोट मिले थे.

प्रत्याशी पार्टी वोट

राजकिशोर सिंह जेडीयू 79286

बृषण पटेल हम 48225

वैशाली विधानसभा चुनाव 2010

वर्ष 2010 के वैशाली विधानसभा चुनाव में वृषण पटेल (Brishin Patel) ने 60950 वोट हासिल किये थे. जबकि, आरजेडी की वीणा शाही (Veena Shahi) 48122 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थी.

प्रत्याशी पार्टी वोट

बृषण पटेल जेडीयू 60950

वीणा शाही आरजेडी 48225

Posted By: Pritish sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें