बिहार: वैशाली में स्कूल बस से उतर रहा था पांच वर्षीय छात्र, ड्राइवर ने झटके से बढ़ा दी बस, चक्के से दबकर मौत

दोपहर में छुट्टी के बाद स्कूल बस सभी बच्चों को घर छोड़ने के लिए निकला था. इस दौरान केशव चौक पर बस से प्रीतम कुमार उतर रहा था कि चालक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी. इससे मासूम बस से नीचे गिर गया और बस के पिछले चक्के से दब गया.

By Prabhat Khabar | May 18, 2023 10:06 PM

वैशाली जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के छौराही गांव स्थित केशव चौक के पास गुरुवार को सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. छात्र अपने स्कूल बस से नीचे उतर रहा था इसी दौरान चालक ने झटके में गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे पांच वर्षीय छात्र की कुचल कर मौत हो गयी. मृत पांच वर्षीय प्रीतम कुमार छौराही गांव निवासी विजय चौधरी का पुत्र था. हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हाे गया. छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया.

पुलिस ने लोगों को कराया शांत 

इस घटना की सूचना मिलते ही कटहरा ओपी के अलावा गोरौल व महुआ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा कर शांत कराया. वहीं, मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

बस के पिछले चक्के से दबने से हुई मौत 

स्थानीय लोगों के अनुसार, हर रोज की तरह गुरुवार को भी प्रीतम कुमार के अलावा अन्य बच्चे स्कूल बस से सूर्या इंटरनेशनल स्कूल, सुपौल टरिया में पढ़ने गये थे. दोपहर में छुट्टी के बाद स्कूल बस से सभी को घर छोड़ना था. केशव चौक पर बस से प्रीतम कुमार उतर रहा था कि चालक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी. इससे मासूम बस से नीचे गिर गया और बस के पिछले चक्के से दब गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: जमीन के बदले नौकरी मामले में ED ने राबड़ी से छह घंटे की पूछताछ, 1 घंटे का लंच ब्रेक, इन सवालों के पूछे जवाब
बस पर खलासी नहीं रखा था 

इस घटना के बाद स्कूल संचालक के मौके पर विलंब से पहुंचने से लोग काफी ज्यादा आक्रोशित हो गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रुपये बचाने के लिए संचालक ने बस पर खलासी को नहीं रखा था. कई बार लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए स्कूल बस के चालक को चेतावनी भी दी गयी थी. बताया जाता है कि मृतक के पिता गुवहाटी में रहते हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर का माहौल गमगीन हो रखा है.

Next Article

Exit mobile version