34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तैयार हो गया एप्रोच रोड, जेपी सेतु से छपरा-हाजीपुर फोरलेन जाना होगा आसान

दीवाली तक जेपी सेतु के एप्रोच रोड से छपरा व हाजीपुर के बीच तैयार फोरलेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.

पटना : जेपी सेतु से छपरा-हाजीपुर फोरलेन पर अब जाना आसान होगा. दीवाली तक जेपी सेतु के एप्रोच रोड से छपरा व हाजीपुर के बीच तैयार फोरलेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.

नयी सड़क के तैयार होने से अब छपरा व हाजीपुर की ओर जाने में सुविधा और बढ़ जायेगी. लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना होगा. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नयी सड़क का फिनिशिंग काम अब अंतिम चरण में है.

छपरा-हाजीपुर फोर लेन को जोड़ने के लिए लगभग तीन किलोमीटर सड़क निर्माण के साथ छपरा-हाजीपुर रेल ट्रैक के ऊपर 600 मीटर का आरओबी बना कर फोरलेन से कनेक्ट किया गया है.

नहीं होगी ट्रैफिक समस्या : एप्रोच रोड के फोरलेन से जुड़ने पर छपरा व हाजीपुर की तरफ जानेवाले को ट्रैफिक समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. लोगों को आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी. अभी छपरा-हाजीपुर एनएच 19 पर जाने के लिए जेपी सेतु एप्रोच रोड से छपरा की ओर जाने के लिए बायें से खरीका, पहलेजा घाट, वासमर, नवडीहा, गोविंदचक होते हुए जाना पड़ रहा है.

वहीं हाजीपुर जाने के लिए दायें से भरपुरा, तीन नंबर ढाला होते हुए पहुंच रहे हैं. सड़क की चौड़ाई मात्र पांच मीटर होने से ट्रैफिक लोड बढ़ने पर लोगों को परेशानी होती है.

खाली ट्रकों की होगी वापसी : छपरा-हाजीपुर फोरलेन से कनेक्टिविटी होने से अब बड़े वाहनों के आने-जाने में सुविधा होगी. गांधी सेतु के पूर्वी लेन की कटिंग होने पर खाली ट्रकों को जेपी सेतु से पटना वापस लाने की तैयारी है.

नयी सड़क के चालू होने से सोनपुर व छपरा की ओर से आनेवाले खाली ट्रकों को लेकर जेपी सेतु से आगे आसपास के गांव में जाम की समस्या नहीं रहेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें