चेहराकलां : विधान सभा चुनाव में पहुंचने के लिए चमकती-दमकती गाड़ियों, बड़ी हैसियत, ऊंचे मकान की नहीं, बल्कि बहुमूल्य वोट की आवश्यकता होती है. हैलीकॉप्टर से घूम कर नहीं बल्कि अच्छा सोच, लोगों के दु:ख दर्द व उसकी फिक्र के बल पर राजनीति की जाती है. ये बातें सोशल ड्रेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव इलियास मोहम्मद तुम्हें ने बीएन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेहान परिसर में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
एसडीपीआइ को बिहार की राजनीति में एकमात्र विकल्प बताया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम लिये बगैर कहा कि एक नेता दलितों के उत्थान के लिए उभरा था. लेकिन वह भी स्वार्थी निकल गया. बीजेपी को कीचड़ की संज्ञा देते हुए कहा कि यह स्वार्थी कीचड़ से मिल स्वयं कीचड़ हो गया. एनडीए गंठबंधन पर सांप्रदायिक, जातिवादी, फासीवादी व परिवारवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ एसडीपीआइ ही सच्ची व ईमानदार है.