महुआ : माओवादियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर शनिवार की देर रात दूसरे दिन भी थाना क्षेत्र की मिरजानगर पंचायत में अनेकों जगहों पर वोट बहिष्कार का परचा पोस्टर चिपका दिये जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार गत 20 अक्तूबर की रात्रि क्षेत्र के कन्हौली बाजार समेत आस-पास की गांवों में पैक्स गोदाम एवं अन्य स्थानों पर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी गयी थी. तब पुलिस हलकान हो गयी थी.
वहीं पांच दिन बीतने के बाद एक बार फिर गत रात डोगरा, मिरजानगर में अनेकों जगहों पर पोस्टर चिपका पुन: वोट बहिष्कार करने को चेतावनी दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर उखाड़ थाने ले आयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि चिपकाया गया पोस्टर प्रिटिंग है और दूसरी बार यहां मिला है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिसिया गश्ती तेज कर दी गयी है. उधर क्षेत्र में लगातार पोस्टर चिपका दिये जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा जारी है. बड़ी संख्या में महुआ में तैनात पुलिस बल के बावजूद भी पोस्टर लगा दिये जाने से लोग पूरी तरह दहशत में हैं.