Advertisement
बिहार के नौजवानों को लाठी नहीं, लैपटॉप चाहिए : सुशील मोदी
खुसरूपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौजवानों को लाठी नहीं, लैपटॉप चाहिए. लालू और नीतीश विकास के दुश्मन हैं. देश और प्रदेश में एक पार्टी की सरकार रहेगी, तो प्रदेश का चौतरफा विकास होगा. वे शुक्रवार को खुसरूपुर के दयानंद मध्य विद्यालय मैदान में एनडीए समर्थित बख्तियारपुर […]
खुसरूपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौजवानों को लाठी नहीं, लैपटॉप चाहिए. लालू और नीतीश विकास के दुश्मन हैं. देश और प्रदेश में एक पार्टी की सरकार रहेगी, तो प्रदेश का चौतरफा विकास होगा.
वे शुक्रवार को खुसरूपुर के दयानंद मध्य विद्यालय मैदान में एनडीए समर्थित बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश जात-पांत के नाम पर सूबे की जनता के अंदर द्वेष फैला रहे हैं. जिस जंगलराज के खिलाफ जनता ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया, उसी जंगलराज के नायक के साथ हाथ मिलाकर आज विकास की बात कर रहे हैं. भाजपा ने ही नीतीश को मुख्यमंत्री के साथ–साथ विभिन्न विभागों का केंद्रीय मंत्री बनाने का काम किया, पर उन्होंने भाजपा को भी धोखा देने का काम किया.
हर गांव के टोले को मिलेगी बिजली: अपने घोषणा पत्र की ओर इशारा करते हुए कहा उन्होंने कि जब हमारी सरकार प्रदेश में बनेगी, तब 13 महीनों के अंदर प्रत्येक गांव के टोले को बिजली मिलेगी.
उन्होंने नौजवानों से कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अच्छे 50 हजार छात्र–छात्रओं को लैपटॉप दिया जायेगा़ वहीं, लड़कियों को मुफ्त पेट्रोल के साथ स्कूटी भी दी जायेगी. उन्होंने बेरोजगार युवाओं को सस्ते दर पर ऋण के साथ–साथ दुकान बनाने का भी वायदा किया.
गरीबों को पांच डिसमिल जमीन: उन्होंने कहा कि गरीबों को मकान बनाने के लिए पांच डिसमिल जमीन, किसानों को सस्ते दर पर ऋण के साथ–साथ सही समय वापसी पर भारी छूट दी जायेगी.
उन्होंने दलित– महादलित परिवारों के टोले में रंगीन टीवी देने की भी वायदा किया. सभा को संबोधित करते भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ सीपी ठाकुर ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के लिए एनडीए की सरकार चाहिए. उन्होंने नौजवानों से बिहार को नया बिहार बनाने के लिए जात पांत से ऊपर उठकर वोट करने की अपील की.
सभा की अध्यक्षता नगर भाजपाध्यक्ष डाॅ सुरेन्द्र प्रसाद व संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रवण यादव ने किया. सभा को बख्तियारपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, जिलाध्क्ष संदीप कुमार मिंटू, राधे पासवान, यमुना यादव, अजय यादव, कुंवर रणविजय पासवान, सच्चिदानंद यादव, बबन शर्मा, मनोज कुशवाहा आदि ने संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement