हाजीपुर : सदर पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गयी और सदर पुलिस ने आपराधिक वारदात की योजना बनाते हुए आठ अपराधियों को असलहों के साथ दबोच लिया.
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में कई अपराधी विभिन्न मामलों में पहले से अभियुक्त हैं. पकड़ा गया अरुण का कुछ माह पहले ही जमानत पर जेल से वापस आया है. कुछ माह पूर्व घटित इलाहाबाद बैंक की 14 लाख रुपये की लूट की घटना में भी उसका हाथ बताया जाता है.
कैसे हुई गिरफ्तारी: सदर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग में सदर प्रखंड के मलमला चौर में नहर के निकट कुछ अपराधी किसी आपराधिक योजना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने उस स्थान पर छापा मार कर सभी आठ अपराधियों को चोरी की एक बाइक सहित बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधी रात के समय लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि दो बार साइकिल सवार को लूटा, जिससे दो मोबाइल और दस हजार रुपये छीने. एक ट्रक की लूट भी इन लोगों ने की थी, जिससे सात हजार रुपये एवं मोबाइल लूटा गया था. अपराधियों के पास से बरामद छह मोबाइलों में से दो लूट के मोबाइल बताये जाते हैं.
कौन-कौन पकड़े गये
सदर थाने के दिग्घी लाल पोखर पश्चिमी निवासी रंधीर राय का पुत्र विशाल कुमार.
सदर थाने के लालपोखर दिग्घी निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र विक्रम कुमार.
सदर थाने के दिग्घी लालपोखर निवासी नोखा राम का पुत्र रंजीत कुमार.
सदर थाने के दिग्धी लालपोखर गांव निवासी गणेश पासवान का पुत्र मिट्ठु उर्फ चंदन उर्फ राहुल कुमार.
सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिमी गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र संजय कुमार.
गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी उपेंद्र राय का पुत्र चंदन कुमार राय.
गंगा ब्रिज थाने के तेरसिया गांव निवासी मिथुन राय का पुत्र रंजीत कुमार.
गंगा ब्रिज थाने के पानापुर गौराही गांव निवासी देवलाल पासवान का पुत्र अरुण कुमार.
क्या-क्या हुआ बरामद
देशी कट्टा- तीन.
कारतूस- छह.
लूटी हुई बाइक- एक.
मोबाइल- छह.
सरिया- तीन, चाकू- एक.