हाजीपुर : चुनाव में काले धन के उपयोग पर रोक और सीमा से अधिक खर्च पर सख्त पाबंदी के लिए चुनाव आयोग उम्मीदवारों पर पैनी निगाह रखेगा.
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में नियुक्त तीनों व्यय प्रेक्षकों ने व्यय कोषांग के पदाधिकारियों को इस पर कड़ी निगरानी रखने के टिप्स दिये तथा सख्त निर्देश दिया और कहा कि इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी.
देवाशीष चक्रवर्ती हाजीपुर, लालगंज, वैशाली एवं महुआ विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक हैं जबकि एस राजा राजापाकर और राघोपुर के और एके बंगालिया महनार और पातेपुर के प्रेक्षक बनाये गये हैं. तीनों व्यय प्रेक्षक वैशाली परिसदन में ठहरेंगे. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें व्यय के संबंध में आवश्यक जानकारी और निर्देश दिये.
मतदाता जागरूकता को ले हुआ फैंसी मैच : जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अक्षयवट राय स्टेडियम में मीडिया एकादश बनाम शिक्षक एकादश फैंसी मैच का आयोजन किया. मैच का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रचना पाटील ने किया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुमित कुमार, विनय कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
चुनाव को लेकर पुलिस ने की वाहन जांच : महुआ. विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र की अनेकों जगहों पर महुआ पुलिस ने चेक पोस्ट लगा कर वाहनों की जांच-पड़ताल की.
क्षेत्र के मधौल, हकीमपुर, कन्हौली, कुशहर, मंगरू चौक, दशरथ चौक के साथ अन्य जगहों पर की गयी वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बिना कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस के दर्जनों बाइक चालकों को पकड़ा, जिन्हें जुर्माने की राशि वसूल छोड़ दिया गया.