17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बाद होश में आयीं ठगी की शिकार महिलाएं

संवाददाता : महुआ थाना क्षेत्र के मुकसुदपुर ताज गांव में साधु के रूप में आये ठग द्वारा नशा खिला कर लूटपाट की घटना में महिलाओं को 36 घंटे बाद होश आया. मालूम हो कि गांव के नेमोलाल पासवान के घर पर गत बुधवार की सुबह एक साधु आया, जिसने किसी भी बीमारी को झाड़-फूंक से […]

संवाददाता : महुआ थाना क्षेत्र के मुकसुदपुर ताज गांव में साधु के रूप में आये ठग द्वारा नशा खिला कर लूटपाट की घटना में महिलाओं को 36 घंटे बाद होश आया.

मालूम हो कि गांव के नेमोलाल पासवान के घर पर गत बुधवार की सुबह एक साधु आया, जिसने किसी भी बीमारी को झाड़-फूंक से ठीक करने की बात कह उसकी मां लक्ष्मीनिया देवी, पत्नी सकिला देवी एवं पुत्री काजल कुमारी को रात में आटे की गोली में नशा मिला कर खिला दिया और घर से हजारों रुपये नकद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. वहीं नशे की शिकार सास,पुतोह एवं पोती 36 घंटे तक बेहोश पड़ी रहीं.

शुक्रवार की सुबह जब होश आया, तो काजल ने बताया कि एक व्यक्ति साधु बन कर दादी मां से बीमारी को झाड़-फूंक से ठीक करने की बातें कही थी तथा वह दिन भर घर पर ही रहा और शाम में कुछ देर के लिए कहीं चला गया.

फिर रात्रि में 09 बजे घर पहुंचा और गीला आटा मांगा. इसके बाद उसने पूजा-पाठ किया और फिर उसमें तुलसी का पत्ता मिला कर वापस दे दिया और कहा कि इसे बना कर सब परिवार खा ले.
उसे खाने के बाद सभी लोग बेहोश हो गये. काजल ने यह भी बताया कि साधु ने कहा था कि इसकी जानकारी पड़ोसी को नहीं होनी चाहिए. अगर आप इसकी जानकारी किसी पड़ोसी को दे देंगे, तो आपकी बीमारी ठीक नहीं होगी.
इसी कारण से इस बात की जानकारी लोगों को नहीं दे पाये, जिससे इस बड़ी घटना को अंजाम देने में साधु कामयाब रहा. वहीं पड़ोस के लोगों को भी पता नहीं चला. इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद महुआ पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें