संवाददाता : महुआ थाना क्षेत्र के मुकसुदपुर ताज गांव में साधु के रूप में आये ठग द्वारा नशा खिला कर लूटपाट की घटना में महिलाओं को 36 घंटे बाद होश आया.
मालूम हो कि गांव के नेमोलाल पासवान के घर पर गत बुधवार की सुबह एक साधु आया, जिसने किसी भी बीमारी को झाड़-फूंक से ठीक करने की बात कह उसकी मां लक्ष्मीनिया देवी, पत्नी सकिला देवी एवं पुत्री काजल कुमारी को रात में आटे की गोली में नशा मिला कर खिला दिया और घर से हजारों रुपये नकद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. वहीं नशे की शिकार सास,पुतोह एवं पोती 36 घंटे तक बेहोश पड़ी रहीं.
शुक्रवार की सुबह जब होश आया, तो काजल ने बताया कि एक व्यक्ति साधु बन कर दादी मां से बीमारी को झाड़-फूंक से ठीक करने की बातें कही थी तथा वह दिन भर घर पर ही रहा और शाम में कुछ देर के लिए कहीं चला गया.