हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल में काम करनेवाले कर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम गुरुवार को शुरू हो गया.
सोनपुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बरौनी के मंडल वाणिज्य निरीक्षक को हेल्थ कार्ड देकर इस योजना की शुरुआत की.
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मंडल के लगभग 11 हजार रेलकर्मियों और 40 हजार उनके परिजनों को हेल्थ कार्ड देने की योजना है, जो शीघ्र ही वितरित कर दिया जायेगा. रेलवे द्वारा दिये जा रहे हेल्थ कार्ड में कर्मचारी का नाम, पता, बल्ड ग्रुप आदि व्यक्तिगत जानकारियां अंकित हैं.