संवाददाता : हाजीपुर राजग नेता भले ही ऑल इज वेल कह रहे हैं , लेकिन धरातल पर सब कुछ ठीक नहीं है.
राजग द्वारा टिकट बांटे जाने के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बगावती तेवर अपना लिया है और लालगंज से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बुधवार को पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को हासिये पर धकेला जा रहा है. इस चुनाव में यह सीट लोजपा को दे दी गयी है.
उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को लालगंज विधान सभा क्षेत्र के राजग कार्यकर्ता सराय में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. उक्त अवसर पर संजीव कुमार, अभय कुमार डब्ल्यू, उमाशंकर प्रसाद, चितरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.