7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण

संवाददाता : हाजीपुर चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी रचना पाटील ने औचक निरीक्षण किया. जीए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय एवं राज्य संपोषित विद्यालय में चल रहे मतदान कर्मियों ऐ प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को मतदान पदाधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था. तीनों […]

संवाददाता : हाजीपुर चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी रचना पाटील ने औचक निरीक्षण किया.

जीए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, टाउन उच्च विद्यालय एवं राज्य संपोषित विद्यालय में चल रहे मतदान कर्मियों ऐ प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को मतदान पदाधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था. तीनों केंद्रों पर 14 सौ कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

सभी प्रशिक्षणार्थियों को न केवल प्रशिक्षण सामग्री दी जा रही है, बल्कि उन्हें क्लास रूम में इवीएम संचालन का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया. स्वयं प्रत्येक कक्षा में जाकर उन्होंने न केवल प्रशिक्षण का अवलोकन किया,

बल्कि स्वयं प्रशिक्षण भी दिया. मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम गंभीरता से संचालित करने का निर्देश दिया तथा अनुपस्थित पदाधिकारियों को विरुद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करने को कहा.चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च : जंदाहा. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.

वहीं स्थानीय पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए विभिन्न गांवों के 322 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की. इस दौरान क्षेत्र के कई जगहों पर वाहन चेकिंग भी पुलिस द्वारा की गयी,

जिससे बाइक चालकों में दिन भर हड़कंप मचा रहा. महिला संगठन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान : हाजीपुर. स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महिला संगठन ने विचार गोष्ठी आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. सुभाष चौक पर स्वीप कोषांग के महिला संगठन की अध्यक्ष डाॅ केकी कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षित महिलाओं का मतदान के प्रति रुझान विषयक परिचर्चा में वक्ताओं ने मतदान की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अवश्य मतदान करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं सुबह से मतदान करने के लिए तैयार रहती हैं जबकि पढ़ी-लिखी महिलाओं में मतदान को लेकर उदासीनता बनी रहती है,

जो लोकतंत्र को कमजोर बनाता है. वक्ताओं ने 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में शिक्षित महिलाओं से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और अपने आस पास के लोगों को भी मतदान केंद्र तक ले जाकर उनसे मतदान करने की अपील की. गोष्ठी में समाजसेवी संगीता गुप्ता, शिक्षिका ज्योति बख्शी, वीणा गुप्ता, सीता, बबिता, इंदु,आदि ने विचार प्रकट किये.

लालगंज संवाददाताके अनुसार प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों सेविका- सहायिकाओं ने घटारों मध्य विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम का नेतृत्व सेविका-सहायिका संघ की अध्यक्षता नीतू सिंह ने किया,

जिसे झंडा दिखा कर स्थानीय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति पटेल ने रवाना किया. इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. हमें अपने मताधिकार का प्रयोग किसी भी कीमत पर करनी है.

जागरूकता रैली घटारों स्कूल से निकल कर घटारों मध्य एवं घटारों दक्षिणी पंचायत के गांव की सड़कों से गुजरी. रैली में शामिल सेविका सहायिकाओं ने ग्रामीण महिलाओं किसान, युवतियों आदि मतदाताओं से निर्भिक मतदान करने का आग्रह किया.

रैली में पूनम देवी, रूपा देवी, आशा देवी, गणिता कुमारी,गीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सरोज कुमारी आदि सेवका सहायिका शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें