21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत नहर में नहाने गये थे दोनों

संवाददाता : महुआसोमवार की दोपहर शंकरपुर गांव में उस वक्त मातमी सन्नाटा पसर गया, जब नहर में नहाने के दौरान दो सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गयी. डूबने के दो घंटे बाद पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों का शव पानी से बाहर निकाल आनन-फानन में अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित […]

संवाददाता : महुआसोमवार की दोपहर शंकरपुर गांव में उस वक्त मातमी सन्नाटा पसर गया, जब नहर में नहाने के दौरान दो सहोदर भाइयों की डूबने से मौत हो गयी.

डूबने के दो घंटे बाद पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों का शव पानी से बाहर निकाल आनन-फानन में अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों समेत पूरे क्षेत्र के लोगों में कोहराम मच गया. मालूम हो कि महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत अंतर्गत शंकरपुर निवासी दयानंद राय का आठ वर्षीय पुत्र दर्शन कुमार एव छह वर्षीय पर्सन कुमार गांव में ही विषहर स्थान के समीप नहर में नहाने गये थे.

एकांत जगह होने के कारण किसी ने बच्चों को डूबते हुए नहीं देखा. दो घंटे बाद जब उनके परिजनों ने खोजबीन की, तो पता चला कि दोनों का कपड़ा बांध पर है. तभी पहुंचे लोगों ने पानी में घुस कर खोजबीन की, तो पहले बड़ा दर्शन और बाद में छोटा पर्सन दोनों को नहर से बेहोशी की हालत में निकाला,

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों भाइयों की डूब कर हुई मौत से परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है. इसकी सूचना महुआ पुलिस को दे दी गयी है. बताते हैं कि मृत बच्चों के पिता दयानंद कोलकाता में मजदूरी करते हैं और दयानंद को पहली पत्नी से संतान नहीं होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें