7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

हाजीपुर/महुआ : सावन की दूसरी सोमवारी को जिले भर के शिवालयों में शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. अहले सुबह से शिवालयों के अलावा मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. नगर महादेव पातालेश्वर नाथ, सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर के अलावे स्टेशन, गांधी चौक, अनवरपुर, राजपूत नगर कॉलोनी स्थित शिवालयों में अभिषेक व […]

हाजीपुर/महुआ : सावन की दूसरी सोमवारी को जिले भर के शिवालयों में शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. अहले सुबह से शिवालयों के अलावा मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
नगर महादेव पातालेश्वर नाथ, सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर के अलावे स्टेशन, गांधी चौक, अनवरपुर, राजपूत नगर कॉलोनी स्थित शिवालयों में अभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. श्रद्धा व उमंग से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय बना रहा. महिला व युवतियों ने व्रत रख पूजा-अर्चना की. बच्चे भी खासा उत्साहित दिख रहे थे. पूरा नगर ओम नम: शिवाय, बोल बम से गूंज रहा था. जलाभिषेक के अलावे श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक व पंचामृत अभिषेक भी किया.
संध्या में शिवालयों में श्रृंगार और महाआरती का आयोजन किया गया. नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोले शंकर का आकर्षक श्रृंगार किया गया. पूजा=अर्चना के बाद महाआरती हुई, जिसमें देर शाम तक श्रद्धालु शामिल होते रहे.
गायक शकल बलमुआ ने श्रद्धालुओं का मान बढ़ाया : चेहराकलां/महनार रोड. महुआ नगर पंचायत के पातेपुर रोड में कांवरियों की सेवा के लिए लगे शिविर के कार्यकर्ताओं का उत्साह उस समय बढ़ गया.
जब उक्त मार्ग से जा रहे भोजपुरी गायक कलाकार शकल बलमुआ ने रूक कर कार्यकर्ताओं के साथ ठुमके लगा कर भक्ति गीत गाये. ज्ञात हो कि गायक किसी काम से उक्त मार्ग से गुजर रहे थे कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें दो गाना सुनाने को मजबूर कर दिया. उसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से निकल कर कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा दिया.
गायक को गीत सून आस-पास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. इस मौके पर कार्यकर्ता संतोष कुमार, अजय तांती, राजीव, किशन, संजीव, प्रकाश, सूरज, हर्ष, नवीन, विकास समेत बड़ी संख्या में लोग झूम रहे थे. महनार रोड संवाददाता के अनुसार महनार तथा जंदाहा, सहदेई बुजुर्ग क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने महनार के विभिन्न घाटों पर स्नान कर बाजे-गाजे के साथ जल लेकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया. इस दौरान रास्ते में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांवरिया सेवा के लिए अपने स्टॉल लगा रखे थे.
बाबा भोले के जलाभिषेक के लिए चल पड़े मासूम बच्चे : महुआ. श्रवण की दूसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीब नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर क्षेत्र के अनेकों गांवों व कसबों से हजारों डाक कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट के लिए रवाना हो गया. इसमें विशेष तौर पर युवा वर्ग के साथ-साथ मासूम बच्चों की भी संख्या काफी देखी गयी.
इन कांवरियों द्वारा पहलेजा से पवित्र गंगा जल लेकर तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर गरीबनाथ के साथ-साथ अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया जायेगा. वहीं बाजार सहित आस-पास की क्षेत्रों में बज रहे भगवान शिव के गीत एवं जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है. बाबा नगरी दूर है जाना जरूर है नारे लग रहे थे. इसके साथ ही थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया है.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा डाक कांवरियों की सेवा के लिए रात्रि में थाना द्वार के समीप स्टॉल लगाया गया है, जिसमें नीबू, शरबत, पानी, बिस्कुट, दवा, दूध आदि की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें