Advertisement
दिन भर बंद रहा उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार महात्मा गांधी सेतु
हाजीपुर : जातीय जनगणना रिपोर्ट को प्रकाशित करने की मांग को लेकर सोमवार को राजद के बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. शहर में दुकानें बंद रहीं. शहर के सभी सिनेमा हाल, पेट्रोल पंप और वाणिज्यिक संस्थान भी बंद रहे. स्वास्थ्य सेवाएं, दवा की […]
हाजीपुर : जातीय जनगणना रिपोर्ट को प्रकाशित करने की मांग को लेकर सोमवार को राजद के बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. शहर में दुकानें बंद रहीं. शहर के सभी सिनेमा हाल, पेट्रोल पंप और वाणिज्यिक संस्थान भी बंद रहे.
स्वास्थ्य सेवाएं, दवा की दुकानें, पानी और बिजली की सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था. इस बीच, राजद के कार्यकर्ता जगह-जगह जुलूस निकाल कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील करते रहे. बंद के दौरान कहीं से मारपीट या हिंसा की खबरें नहीं हैं. विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक हजार से अधिक बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. तड़के ही राजद कार्यकर्ता और बंद समर्थक सड़क पर आ गये थे.
इस दौरान सड़कों पर टायर जला कर और अवरोधक रख कर वाहनों के आवागमन को ठप कर दिया गया. बंद के कारण बिहार की लाइफलाइन कहे जानेवाले उत्तर बिहार का प्रवेश द्वार महात्मा गांधी सेतु दिन भर बंद रहा. जिसके कारण सेतु के दोनों ओर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन खड़े रहे. हजारों यात्री जहां-तहां फंसे रहे. कई यात्रा ियों से पैदल ही पुल पार करते देखा गया. इधर, हाजीपुर जंकशन से गुजरनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें के परिचालन पर भी बंद का असर पड़ा.
गांधी सेतु पर चलता रहा गाना-बजाना का कार्यक्रम : बंद के दौरान राजद कार्यकर्ता महात्मा गांधी सेतु पर गाना-बजाना और सांस्कृ तिक कार्यक्रम का आयोजन कर रखे थे. कार्यकर्ताओं ने टेंट-दरी लगा कर व्यास शंभु शासन के लोकगायन का आयोजन किया गया था. गायक के साथ नाल पर दारोगा साह, बैंजु पर नवी जान, शेरी पर विजय रंगीला और गौतम तथा जोरो पर दीपक संगत कर रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों एवं फंसे यात्रियों के लिए दही-चूड़ा और पानी की भी व्यवस्था की गयी थी. नव निर्वाचित विधान पार्षद सुबोध राय के साथ प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष संजय पटेल, मृत्युंजय कुमार आदि देख-रेख रहे थे. बाद में विधान पार्षद एवं अन्य के साथ रंगम यादव, अजीत सिंह, अभिमन्यु सिंह, जावेद अंसारी, नंद कुमार सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार आदि को एसडीओ और एसडीपीओ ने गिरफ्तार कर जाम को समाप्त कराया.
एनएच 77 पर पसरा रहा सन्नाटा : बिहार के साथ धोखाधड़ी बंद करो के नारे के साथ राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़क पर उतर आया. जिसके कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह ठप रहा.
राम आशीष चौक पर राजद जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय, पूर्व विधान पार्षद विशुन देव राय, विधान पार्षद सुबोध राय आदि के नेतृत्व में सड़क पर धरना देकर सुबह से ही यातायात बंद करा दिया गया. धरना में जिला प्रवक्ता रवि चौरसिया, अधिवक्ता रंजीत कुमार यादव, नेवा लाल कुशवाहा, अनिल चंद्र कुशवाहा,सुजीत कुशवाहा, राजीव कुमार, डॉ मुकेश रोशन आदि शामिल थे. बाद में बंद समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी.
गरदनिया चौक पर जाम में फंसे रहे लोग : छपरा-पटना मार्ग पर हाजीपुर के पास गरदनिया चौक पर बंद समर्थकों ने आज सुबह से ही सड़क पर धरना देकर आवागमन बाधित कर दिया. पूर्व विधान पार्षद उदय नारायण राय उर्फ भोला राय के नेतृत्व में राजद के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार राय, नागेंद्र राय, सरोज राय, विजय राय, उमेश राय, उप प्रमुख मुकेश राय, उप मुखिया कपिलेश्वर राय, बबलू तिवारी, राकेश राय, लाला राय आदि ने बंद को सफल बनाया.
इसके अलावा राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के पासवान चौक, चौरसिया चौक, जढ़ुआ बाजार, गांधी चौक, अनवरपुर चौक, राजेंद्र चौक, डाक बंगला चौक, स्टेशन चौक आदि जगहों पर भी सड़क पर टायर जला कर और अवरोधक लगा कर बंद कराया.
बाइक जुलूस और चला खिचड़ी का भोज : बंद के समर्थन में राजद के नगर अध्यक्ष एवं नगर पार्षद सुभाष कुमार निराला के नेतृत्व में शहर में बाइक जुलूस निकाल कर लोगों से बंद की अपील की गयी. इस दौरान अंजानपीर चौक के पास बंद के कारण फंसे वाहन चालकों एवं आम यात्रियों के लिए खिचड़ी भोज की भी व्यवस्था की गयी थी. अंजानपीर चौक पर धरना में सुभाष कुमार निराला के साथ पंचायती राज राजद के अध्यक्ष प्रो दिनेश लाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिन्हा, अधिवक्ता विजय कुमार यादव, शंभु साह, उमेश साह, सुजीत सिंह, सुधीर सिंह आदि ने गिरफ्तारी दी.
राजद के बिहार बंद का वैशाली में काफी असर रहा. सड़कों पर वाहन नहीं देखे गये. दुकानें, सिनेमा हाल, पेट्रोल पंप और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. बंद समर्थकों ने गांधी सेतु को भी बंद कर दिया, वे सड़क पर बैठ कर झाल-ढोलक के साथ गाते-बजाते रहे, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. यात्रा ियों पैदल ही आना-जाना पड़ा. कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें फिर शाम तक छोड़ दिया गया.
जिले के प्रखंड क्षेत्रों में भी राजद का बिहार बंद असरदार रहा. जगह-जगह सड़क पर धरना, प्रदर्शन-जुलूस और सड़क पर टायर जला कर बंद कराया गया. केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की रिपोर्ट को प्रकाशित नहीं कराये जाने के विरोध में राजद द्वारा आहूत बंद के दौरान लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर यातायात ठप रहा.
महनार संवाददाता के अनुसार महनार और आसपास में बंद के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महनार-मोहिउद्दीननगर रोड और बाजार को बंद कराया. इस दौरान बख्तौर सेना के संस्थापक पुलिस राय, मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय कुमार राय, राम बाबू सहनी, सुनील राय, संजीत कुमार राय, डब्ल्यू सिंह, मिथिलेश राय, छोटे लाल राय, तपेश्वर चौधरी, चुनचुन राय, महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
महुआ संवाददाता के अनुसार राजद कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर धरना और जाम कर बंद कराया. राजद प्रखंड अध्यक्ष मो कलाम की अध्यक्षता एवं सत्येंद्र राय के संचालन में धरना सभा को पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता, प्रदेश सचिव अनिल गुप्ता, मो हसनैन, शत्रुघ्न राय, विनोद राय, बड़े लाल राय, राजेश्वर गुप्ता, प्रमुख अमरनाथ गुप्ता, ओम प्रकाश ठाकुर समेत अन्य ने संबोधित किया. राजद नेता डॉ अमित उर्फ बच्च बाबू के नेतृत्व में भी कई जगह बंद कराया गया.
लालगंज नगर संवाददाता के अनुसार स्थानीय तीनपुलवा चौक के पास राजद प्रखंड अध्यक्ष रमण लाल यादव, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक योगेंद्र साहू, कृष्ण कांत राय, जवाहर लाल राय, राम दास राय, पप्पू यादव, पवन देव यादव, बलराम साह, लखिंद्र राय, सनोज यादव, संजय कुमार, मो बदरूल हसन, जय नंदन राय, विजय राय, नन्हे खान आदि ने सड़क पर धरना देकर बंद कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement