कहा, निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें अधिकारी
हाजीपुर : बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सचेत किया है. जिलाधिकारी डॉ उमाशंकर मंडल ने बैठक बुला कर सभी विभागों की समीक्षा की. तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये और अधिकारियों को इसके प्रति गंभीर होने को कहा गया.
बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र के संचालन के बारे में जानकारी दी. आइटी मैनेजर को इ-मेल सर्विस की बाधा दूर करने का निर्देश दिया गया.
उपलब्ध निजी एवं सरकारी नावों को आदेश निकाल कर पंचायत एवं टोला स्तर पर आवंटित करने को कहा गया, ताकि बाढ़ आने पर यथाशीघ्र राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो सके. नाव पर सरकारी नि:शुल्क सेवा की सूचना लगाना अनिवार्य होगा और किसी भी नाव पर ओवरलोडिंग की सख्त मनाही होगी. बैठक में राघोपुर के अंचल निरीक्षक ने पानी एवं कटाव से प्रभावित वीरपुर इलाके की चिंताओं के प्रति ध्यान दिलाया.
डीएम ने उस क्षेत्र की आबादी को बाढ़ की स्थिति में बाहर निकाल लेने और ऊंचे स्थान पर टिकाए जाने के तमाम जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा.
पिछले दिनों जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिए गये निर्णयों के आलोक में जब कार्यो की समीक्षा की गयी, तो जिम्मेवार अधिकारियों की लापरवाही की पोल भी खुल गयी.
समीक्षा में पाया गया कि बाढ़ से ग्रसित होनेवाले व्यक्तियों, समूहों सहित अनुसूचित जाति, जनजाति, नि:शक्त जनों तथा प्रभावित परिवारों की सूची पंचायत और टोला स्तर पर तैयार कर लेने को कहा गया था, वह एक प्रतिशत भी नहीं हो पाया है. जिले के सभी अंचलाधिकारियों को यह सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में इस मामले को गंभीरता से लिया गया.
बीडीओ, वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता को यह कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसी तरह की लापरवाही बाढ़ एवं जल निस्सरण, लालगंज के कार्यपालक अभियंता ने दिखायी. तटबंधों के बारे में तमाम जानकारी देने को कहा गया था. जनाब बैठक में भी गायब थे. इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.