Advertisement
पुलिस ने मास्टर माइंड को दबोचा
जग्गु हत्याकांड: एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई वैशाली : वैशाली थाने की पुलिस ने शराब माफिया जग्गु महतो हत्याकांड के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पकड़ा गया आरोपित राज कुमार पासवान बताया गया है. धरमपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया गया. राज कुमार इस हत्याकांड का मास्टर माइंड बताया गया है. […]
जग्गु हत्याकांड: एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
वैशाली : वैशाली थाने की पुलिस ने शराब माफिया जग्गु महतो हत्याकांड के नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पकड़ा गया आरोपित राज कुमार पासवान बताया गया है. धरमपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया गया. राज कुमार इस हत्याकांड का मास्टर माइंड बताया गया है.
हत्याकांड की पूरी योजना के पीछे उसी का दिमाग था. इस बात का खुलासा पुलिस सूत्रों ने किया है.अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि राज कुमार इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. उसकी निशान देही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
30 मई को हुई थी हत्या : मालूम हो कि विगत 30 मई को जग्गु महतो को अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी थी.
शव को गांव में ही खेत के अंदर छुपा दिया गया था. पुलिस ने शव को जमीन के अंदर से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. पीट-पीट कर जग्गु की हत्या की गयी थी.इस हत्याकांड के पीछे अवैध शराब का कारोबार बताया गया था. इस हत्याकांड में कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.पुलिस कार्रवाई कर हत्याकांड को सुलझाने में लगी है.
शराब का अवैध कारोबारी था जग्गु महतो
वैशाली के विभिन्न गांवों में शराब का अवैध कारोबार कर शराब माफिया कहलाने वाले जग्गु महतो की हत्या में कई अवैध शराब व्यवसायियों की संदिग्ध भूमिका बतायी गयी है.
जग्गु महतो देशी एवं विदेशी शराब की अवैध ढंग से बिक्री करता था तथा कई जगहों पर सप्लाइ भी करता था.कई महीनों से विवाद चलने के बाद जग्गू की हत्या हो गयी. बताया गया कि दूसरे के इलाके में भी वह अपना धंधा करना चाह रहा था. इसी बात का विरोध हुआ था. बताया गया कि जग्गु को पहले रास्ते में घेर कर मारपीट की गयी. उसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया. दो दिन बाद उसकी लाश घर के बगल में ही खेत के अंदर मिली थी.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
जग्गु महतो हत्याकांड में एक आरोपित को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके बाद जेल भेज दिया जायेगा.उसकी निशानी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है.
राजेश कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement