Advertisement
गिरोह का मास्टर माइंड है इरशाद
बड़ी मात्र में मिले बम बनाने के सामान, बारूद के ढेर पर था हाजीपुर का हथसार गंज हाजीपुर : रंगीला चौक के पास से पकड़े गये छोटू की निशानदेही पर जब पुलिस ने बाला दास मठ के पास छापेमारी की, तो वहां से बरामद बम बनाने के सामान व अन्य हथियारों को देख कर एक […]
बड़ी मात्र में मिले बम बनाने के सामान, बारूद के ढेर पर था हाजीपुर का हथसार गंज
हाजीपुर : रंगीला चौक के पास से पकड़े गये छोटू की निशानदेही पर जब पुलिस ने बाला दास मठ के पास छापेमारी की, तो वहां से बरामद बम बनाने के सामान व अन्य हथियारों को देख कर एक बार पुलिस टीम में भौंचक रह गयी. पुलिस के अनुसार वहां से बरामद सामान को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वहां बम बनाने का मिनी फैक्टरी हो.
गैंग का मास्टरमाइंड निकला इरशाद : पकड़े गये सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष बतायी गयी है. गैंग का मास्टरमाइंड इरशाद नगर थाने के पठान टोली निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र है. इसकी उम्र 22 वर्ष के आसपास है.
पुलिस इसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है. साथ ही पुलिस इरशाद के अन्य साथी की भी सरगरमी से तलाश कर रही है.
बाइक चलाने में एक्सपर्ट हैं सभी बदमाश : एसपी राकेश कुमार बताते हैं कि पकड़े गये सभी बदमाश बाइक चलाने में काफी एक्सपर्ट हैं. अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद ये सभी भीड़ वाले इलाके में बड़ी आसानी से तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए फरार हो जाते थे.
दूसरे गैंग को करते हथियार और आदमी की सप्लाइ : पुलिस के अनुसार इरशाद अपने गैंग के साथ अपराध की घटना को अंजाम तो देता ही था. साथ ही दूसरे गिरोह को भी बाइक राइडर्स के साथ-साथ हथियार और बम की आपूर्ति किया करता था. इसके बदले उसे पहले से तय कमीशन या हिस्सा मिलता था.
मुजफ्फरपुर से आया बम निरोधक दस्ता : नगर थाने के सांचीपट्टी तंगौल स्थिति बाला दास मठ के समीप से बरामद बमों को डिफ्यूज करने के लिए मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ता पहुंचा. सदर थाना परिसर में रखे सभी बमों को दस्ते में शामिल अधिकारियों ने निष्क्रिय किया.
क्या कहते हैं एसपी
शहर के बीचों बीच इस तरह से बम बनाने की मिनी फैक्टरी का होना वाकई गंभीर बात है. लेकिन, पुलिस अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने को प्रतिबद्ध है.
इन बदमाशों की गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में तो कमी आयेगी ही, साथ इनकी निशानदेही पर और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
राकेश कुमार, एसपी वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement