Advertisement
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा
महुआ : महुआ थाने के महुआ-ताजपुर मार्ग पर बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी एक महिला की मौत इलाज के दौरान महुआ अनुमंडल अस्पताल में हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने डगरू गांव में बाइक चालक के घर पर शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. […]
महुआ : महुआ थाने के महुआ-ताजपुर मार्ग पर बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी एक महिला की मौत इलाज के दौरान महुआ अनुमंडल अस्पताल में हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने डगरू गांव में बाइक चालक के घर पर शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस व कुछ बुद्धिजीवियों के प्रयास से मामला शांत हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम महुआ-ताजपुर मार्ग पर कुशहर खास गांव निवासी स्व विजय राम की पत्नी 50 वर्षीया मंती देवी को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी. जख्मी मंती देवी को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर महुआ थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन स्थानीय लोगों ने आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामले के निबटारे की बात कही.
बाइक चालक डगरू निवासी मदन राय के पुत्र धर्मेद्र कुमार ने दुर्घटना के बाद लोगों को मुआवजा देने की बात स्वीकार की थी, लेकिन मंगलवार को तय समय पर मुआवजा की राशि नहीं दी गयी, तो लोग आक्रोशित हो उठे और शव के साथ धर्मेद्र के घर पहुंच कर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस व स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement