Advertisement
परवान चढ़ रहा प्रचार अभियान
प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने तेज किया प्रचार अभियान हाजीपुर : स्थानीय निकाय कोटे से विधान पार्षद के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. मतदाता भी अब मुखर होने लगे हैं. मतदाताओं के रुझान से यह लगने लगा है कि वैशाली में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनेगी, लेकिन अंतत: […]
प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने तेज किया प्रचार अभियान
हाजीपुर : स्थानीय निकाय कोटे से विधान पार्षद के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. मतदाता भी अब मुखर होने लगे हैं. मतदाताओं के रुझान से यह लगने लगा है कि वैशाली में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनेगी, लेकिन अंतत: क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में है.
लोजपा ने किया जनसंपर्क : पातेपुर और जंदाहा केविभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क के दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं प्रत्याशी अजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में राजग के पक्ष में हवा है और सभी सीटों पर राजग के प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि पंचायत प्रतिनिधि खुल कर राजग के पक्ष में मतदान करेंगे. सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह एवं नित्यानंद राय ने महुआ एवं पातेपुर में राजग प्रत्याशी श्री कुशवाहा के समर्थन में सभा आयोजित कर लोगों से राजग के पक्ष में मतदान की अपील की.
भारतीय जुमला पार्टी से रहें सावधान : राजद प्रत्याशी सुबोध राय ने महागंठबंधन के नेताओं के साथ रविवार को बिदुपुर एवं महनार के विभिन्न इलाकों में पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए महागंठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि भारतीय जुमला पार्टी चुनाव के समय जुमला सुना कर लोगों से उसका मत लेती है और फिर उसे भूल जाती है. इसलिए बहकावे में आने के बजाय सोच-समझ कर महागंठबंधन के पक्ष में मतदान करें.
पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सभा भवन : निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि जीतने के बाद वे जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक सभा भवन का निर्माण करायेंगे, जहां बैठ कर पंचायत प्रतिनिधि आपस में विचार-विमर्श करेंगे.
श्री कुमार ने रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गोरौल एवं लालगंज प्रखंडों की 17 पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों से मिल कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान जिला परिषद के उपाध्यक्ष सहदेव राय, मुन्ना सिंह, जदयू नेता हरिवंश पासवान, मुखिया पति झुन्नुजी, जिला पार्षद अजय सिंह, पिंटु कुमार समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कांग्रेस के समय से ही ठगी का शिकार हो रहे जनप्रतिनिधि : रामा सिंह
गोरौल : विधान परिषद चुनाव को लेकर गोरौल रेलवे स्टेशन के समीप एफसीआइ गोदाम परिसर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि वैशाली प्रजातंत्र की धरती है. यहां चुनाव के वक्त कोई समीकरण काम नहीं करता है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से एनडीए उम्मीदवार अजय कुशवाहा को जात-पांत से ऊपर उठ कर समर्थन देने की अपील की.
उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में जनप्रतिनिधियों का जो अपमान हुआ है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. कांग्रेस के जमाने से ही जनप्रतिनिधियों को ठगा जा रहा है. अब ऐसा नहीं होगा. इस मौके पर महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने मताधिकार का प्रयोग सोच5समझ कर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा विधान परिषद में न सिर्फ उनकी समस्याओं को मजबूती के साथ रखेंगे, बल्कि उसके निदान के लिए भी कारगर कदम उठायेंगे. कार्यक्रम का संचालन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राम एकबाल सिंह कुशवाहा ने किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष राज नंदन प्रसाद यादव, भवेश झा, मनोज शुक्ला, गीता कुशवाहा, कमल सिंह, मदन जायसवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement