7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटे गये कैश में मात्र दो लाख की ही हो सकी बरामदगी

हाजीपुर : वैशाली जिला में पिछले फरवरी माह से अब तक हर महीना में हार्ड कैश लूट कांड को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. इन पांच महीना में कूल 64 लाख रुपये लूटे गये. पांच माह के कार्यकाल में रहे एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बड़ी मशक्कत से लूट की दो लाख रुपये बरामद कर […]

हाजीपुर : वैशाली जिला में पिछले फरवरी माह से अब तक हर महीना में हार्ड कैश लूट कांड को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. इन पांच महीना में कूल 64 लाख रुपये लूटे गये. पांच माह के कार्यकाल में रहे एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बड़ी मशक्कत से लूट की दो लाख रुपये बरामद कर पाये. हालांकि दर्जन भर लूटरों को जरूर पकड़ा गया. लेकिन लूट की घटना पर लगाम नही लग पाया.
तकरीबन हर महीना 12 लाख रूपये की लूट हुई है. इन लूट कांडों में पुलिस को खास कामयाबी नही मिली है. एसपी चंद्रिका प्रसाद का स्थानांतरण हो चुका है नये एसपी राकेश कुमार पद भार ग्रहण कर चुके हैं.लेकिन हैरत क रने वाली बात यह है कि तत्कालीन एसपी के कार्यकाल में लूट की बड़ी 20 वारदात को अंजाम दिया गया.इन घटना के अलावा भी छोटी छोटी घटनाएं भी हुई है.
कब-कब हुई लूट
फरवरी : महुआ में चार लाख की लूट,हाजीपुर में एक लाख 80 हजार की लूट, हाजीपुर में इलाहाबाद बैंक से 14 लाख की लूट.
मार्च : मारुति कंपनी के वर्कर से 10 की लूट, माइक्रो फाइनांस कंपनी के वर्कर से चार लाख की लूट.
अप्रैल : बंधन माइक्रो फाइनांस के वर्कर से 50 हजार की लूट, महिला से अंजानपीर चौक से तीन लाख की लूट.
मई : चौहट्टा चौक से सात लाख 50 हजार की लूट, जढ़ुआ में हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के वर्कर से 85 हजार की लूट, महनार में स्वर्ण व्यवसायी से 25 हजार की लूट, चकसिकंदर में पेट्रोल पंप से एक लाख 90 हजार की लूट, महुआ में स्वर्ण व्यवसायी से बाइक की लूट, चांदपुरा में शराब व्यवसायी से तीन लाख की लूट, महनार में कपड़ा व्यवसायी से दो लाख 50 हजार की लूट.
जून : यादव चौक से तीन लाख की लूट, नखास चौक से एक लाख 70 हजार की लूट, बागमली से दो लाख की लूट, डाकबंगला रोड से 35 हजार लूट, महुआ में शिक्षक से एक लाख 50 हजार की लूट, सदर थाने के सर्किट हाउस के निकट से एक लाख 80 हजार रुपये लूटे गये.
नये एसपी के समक्ष बड़ी चुनौती: वैशाली जिले में नये एसपी राकेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया. अपराध पर काबू पाने की उन्होंने घोषणा की है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से नये एसपी के समक्ष चुनौती होगी. दिनदहाड़े लूट की वारदात और राह चलते लोगों की हत्या से वैशाली थर्रा उठी है.आम लोगों को नये एसपी से काफी उम्मीद है.
केस स्टडी 01: इलाहाबाद बैंक के 14 लाख लूट कांड मामले में पुलिस महज 50 हजार ही बरामद कर पायी है.लुटेरों को भी पकड़ा गया था, लेकिन पूरा कैश नहीं मिल पाया.
केस स्टडी 02 : तथागत गैस एजेंसी के कर्मचारी से चौहट्टा पर सात लाख 50 हजार रुपये लूट गये थे. इस लूटकांड के बाद भी पुलिस ने 50 हजार बरामद करने का दावा किया था.
केस स्टडी 03 : महेंद्र फाइनांस का 15 लाख लूटा गया था. उसमें से एक लाख बरामद करने की बात कही गयी.पुलिस कुल मिला कर दर्जनों लूटकांड में से मात्र दो लाख ही बरामद कर पायी है.
केस स्टडी 04 : मारुति एजेंसी के वर्कर से 10 लाख की लूट हुई थी,लेकिन इस मामले में पुलिस को खास कामयाबी नहीं मिली. बताया गया कि यह केस लंबित है.
केस स्टडी 05 : कई ऐसे लूटकांड है, जिनकी अब तक फाइल भी नहीं खुली है.आइओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.दो लाख से लेकर पांच लाख तक लूटकांड को पुलिस द्वारा नजर अंदाज किया गया है.
लूट कांड का मास्टर माइंड गया जेल: पुलिस ने गत महीने दर्जनों लूटकांडों को अंजाम देनेवाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था. साथ ही इन्हीं लुटेरों के पास से लूट की रकम बरामद की थी. हालांकि पुलिस को अन्य लूटकांडों में सफलता नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें