Advertisement
टीके से नहीं हुई मौत : सीएस
बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के बाद फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया बेसरा प्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से आये दो सदस्यीय जांच दल ने की छानबीन हाजीपुर : सदर प्रखंड के सैफपुर गांव में दो माह की बच्ची की हुई मौत टीका लेने से नहीं, बल्कि किसी और कारण से हुई है. […]
बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के बाद फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया बेसरा
प्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से आये दो सदस्यीय जांच दल ने की छानबीन
हाजीपुर : सदर प्रखंड के सैफपुर गांव में दो माह की बच्ची की हुई मौत टीका लेने से नहीं, बल्कि किसी और कारण से हुई है. सिविल सजर्न डॉ रामाशीष कुमार ने कहा कि बच्ची की मौत के बाद पूरे मामले की जांच-पड़ताल की गयी है. महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट जिस गांव में 26 जून को टीकाकरण किया गया था, वहां अधिकारियों की टीम ने शनिवार को जाकर मामले की जांच की. टीका लेने वाले बच्चों को देखा गया और उनके परिवारवालों से मुलाकात की गयी. अब तक की जांच में जो बात सामने आयी है, उसमें कहीं से भी बच्ची की मौत का कारण टीका लेना नहीं लगता.
शनिवार की शाम सदर अस्पताल में प्रेसवार्ता करते हुए सीएस ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका बेसरा फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से उच्चधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने यहां आकर मामले की जांच की. दल में एडिशनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राहुल कुमार और एसआइओ नरेंद्र कुमार शामिल थे.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सरिता ने बताया कि जिन 14 बच्चों को टीके लगाये गये थे, उनमें 13 को कुछ नहीं हुआ है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि दो माह की बच्ची सलोनी कुमारी की मौत टीकाकरण से हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement