17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद व जदयू गंठबंधन होने से भाजपा बेचैन

हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजद एवं जदयू का गंठबंधन हो जाने से भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है. गंठबंधन भाजपा को बिहार में सत्ता से दूर रखेगा. गुरुवार को डॉ सिंह भगवानपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजद एवं जदयू का गंठबंधन हो जाने से भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है. गंठबंधन भाजपा को बिहार में सत्ता से दूर रखेगा.
गुरुवार को डॉ सिंह भगवानपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा का सपना है कि बिहार में सरकार बना लेंगे. लेकिन यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वर्ष बीत गया, मगर एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला, काला धन वापसी कर प्रत्येक गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का सपना सपना ही रह गया. इनके विकास की हवा दिल्ली में केजरीवाल ने निकाल दी. बिहार में कांग्रेस, राकांपा, जदयू, राजद सहित अन्य धर्म निरपेक्ष दलों से मिल कर चुनाव लड़ेंगे. बिहार की जनता भाजपा को सत्ता में नहीं आने देगी.
मोदी सरकार में महंगाई बढ़ गयी है. केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गयी है. गरीबों की थाली से दाल गायब है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गये हैं. दिल्ली के बाद बिहार में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा. केंद्र प्रायोजित योजना में भारी कटौती हो रही है.
उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी. इसके पूर्व डॉ सिंह ने भगवानपुर प्रखंड की हरवंशपुर पंचायत की मुखिया राधिका देवी के पति विमल चौधरी के निधन पर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. मौके पर जिला पर्षद सदस्य केदार प्रसाद यादव, मंजू सिंह, शंभु दास, पंकज कुमार, संतोष कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें