17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो फाइनांस कंपनियों के पैसे लूटे

बाइकों पर सवार अपराधियों ने दिया घटनाओं को अंजाम वैशाली जिले में माइक्रो फाइनांस कर्मियों को लूटने की घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है. अब तक हुई लूट के मामलों में पुलिसिया कार्रवाई सुस्त दिख रही है, वहीं फाइनांस कंपनियों में दहशत है. इसी कड़ी में दो जगहों पर दो फाइनांस कंपनियों के […]

बाइकों पर सवार अपराधियों ने दिया घटनाओं को अंजाम
वैशाली जिले में माइक्रो फाइनांस कर्मियों को लूटने की घटनाओं में कमी नहीं आ पा रही है. अब तक हुई लूट के मामलों में पुलिसिया कार्रवाई सुस्त दिख रही है, वहीं फाइनांस कंपनियों में दहशत है.
इसी कड़ी में दो जगहों पर दो फाइनांस कंपनियों के कर्मियों से 1.79 लाख रुपये लूट लिये गये. पहली घटना हाजीपुर शहर की है, जहां अपराधियों ने आरोहण माइक्रो फाइनांस के कर्मी से 1.58 लाख लूट लिये, वहीं जंदाहा में अपराधियों ने निधि फाइनांस कंपनी के कर्मी से 21 हजार रुपये लूट लिये.
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने बड़ी आसानी से माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 58 हजार रुपये लूट लिये.कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था.
सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस ने पूरी सक्रियता के साथ लुटेरों को पकड़ने के लिए कई घंटों तक छापेमारी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोहण माइक्रो फाइनांस कंपनी के सीएसआर पद पर कार्यरत मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर गांव निवासी अब्दुल सतार अंसारी का पुत्र मो नौशाद अंसारी अपनी बाइक से आइसीआइसीआइ बैंक सुभाष चौक पैसा जमा करने जा रहा था. इसी दौरान सीता चौक के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने नौशाद से रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले, जिसमें एक लाख 58 हजार रुपये बताये गये हैं.
फिलहाल इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. जंदाहा संवाददाता के अनुसार जंदाहा थाना क्षेत्र के चखुर्दी गांव के पास हाइवे 103 पर अपराधियों ने निधि फाइनांस कंपनी के वर्कर से 21 हजार चार सौ 80 रुपये लूट लिये. इस घटना के संबंध में कर्मी दिघवारा निवासी अजीत कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि वह मुकुंदपुर भात गांव से महिला संस्थान के सदस्यों से पैसे वसूल कर साइकिल से जंदाहा शाखा में जा रहा था.
उसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि कैश के अलावा मोबाइल एवं रुपये लेन-देन करने वाला उपकरण भी छीन लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें