17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत संध्या में झूमे लोग

हाजीपुर: गीत, गजल एवं लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता झूम उठे. मौका था स्टेशन चौक स्थित साजबाज परिसर में वरिष्ठ संगीतज्ञ सत्यानंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगीत संध्या के उद्घाटन समारोह का. उद्घाटन वरिष्ठ संगीतज्ञ नूर मोहम्मद नूर ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकार अभिनव, नवनीत, अभिषेक एवं अविनाश के […]

हाजीपुर: गीत, गजल एवं लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता झूम उठे. मौका था स्टेशन चौक स्थित साजबाज परिसर में वरिष्ठ संगीतज्ञ सत्यानंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगीत संध्या के उद्घाटन समारोह का. उद्घाटन वरिष्ठ संगीतज्ञ नूर मोहम्मद नूर ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कलाकार अभिनव, नवनीत, अभिषेक एवं अविनाश के तबला पर सोलो वादन से हुआ. नितिन कुमार ने हारमोनियम पर संगत किया. इसके बाद प्रसिद्ध लोक संगीत एवं आकाशवाणी कलाकार शिलानाथ सिंह, राजेश्वर राय ने सुगम, शास्त्रीय एवं लोक संगीत की ऐसी धारा बहाई कि लोग झूमने पर विवश हो गये. शिलानाथ सिंह की प्रस्तुति का लोगों ने सराहा. वहीं राजेश्वर राय ने अनेक गीतों को प्रस्तुत कर लोगों को झुमा दिया. शास्त्रीय एवं गजल गायक हरिशंकर वर्मा गजल की एक से बढ़ कर एक गजल की प्रस्तुति पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों ने जहां दो दिलों की मुलाकात हो गयी., ,शराब पीने दे मयखाने में, गमों की भीड़ खडी़ है आदि प्रस्तुत किया. शिलानाथ सिंह ने झुलनी में लागा हमार पिया, कोहबर में कनिया टना टन बोलई छई, राजेश्वर राय ने केतना कदम के डाल हम कइनी, जिनके हृदय में राम बसे आदि को लोगों ने काफी सराहा बाद में गायक कांति पटेल ने पटना से पाजेब बलम जी, कहां से आये बदरा, अमरेश श्रीवास्तव ने सुझी गीत छाप तिलक मोसे छीनी रे, बड़े हंसी है नजारे प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. तबले पर दिनेश सिंह, नवल प्रसाद सिंह, नाल पर राम एकबाल सिंह,वेद प्रताप मिश्र, मुकेश शर्मा आदि ने संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया. सर्वेश कुमार के संयोजकत्व में कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा ने किया. युवा लोजपा के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, प्रो.चंद्रभूषण सिंह शशि ,अमजद खां, धर्मराज सिंह, जगजीवन राम, सुशील श्रीवास्तव , धर्मनाथ बैठा, राजेश पासवान, प्रो. राम जनम राजन सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें