23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त महिला को भेजा चोरी के आरोप में जेल

हाजीपुर : समय का संयोग और रेल पुलिस की गलतफहमी ने नगर थाना क्षेत्र की एक विक्षिप्त महिला को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया. नगर थाने के चौधरी बाजार, छीपी टोला की 45 वर्षीया रंजु देवी, जो दिमागी रूप से विक्षिप्त है, हाजीपुर स्टेशन पर एक महिला यात्री की चेन छीनने के आरोप में […]

हाजीपुर : समय का संयोग और रेल पुलिस की गलतफहमी ने नगर थाना क्षेत्र की एक विक्षिप्त महिला को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया. नगर थाने के चौधरी बाजार, छीपी टोला की 45 वर्षीया रंजु देवी, जो दिमागी रूप से विक्षिप्त है, हाजीपुर स्टेशन पर एक महिला यात्री की चेन छीनने के आरोप में लगभग एक माह से जेल में बंद हैं.
आरोपिता के पति राजू प्रसाद राही ने रेल एसपी, मुजफ्फरपुर तथा रेल डीएसपी सोनपुर को आवेदन देकर अपनी पत्नी के लिए इंसाफ की गुहार लगायी है. आवेदक ने वरीय पुलिस अधिकारियों से हाजीपुर रेल थाना कांड संख्या 20/15 एवं 23/15 की अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर आरोपित बनायी गयी विक्षिप्त महिला को मामले से मुक्त करने की मांग की है.
बताते चलें कि विगत तीन मई को हाजीपुर स्टेशन पर एक महिला यात्री की चेन छीनने के आरोप में जीआरपी द्वारा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. श्री राही का कहना है कि इस मामले में कांड संख्या 20/15 के तहत जेल भेजी गयी दो महिलाओं में से एक मेरी पत्नी रंजु देवी को संदेह के आधार पर इसमें संलिप्त बताया गया है. जेल में जाकर पत्नी से मिलने पर पता चला कि स्टेशन पर किसी महिला को पकड़ कर कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे थे.
वह शोर सुन कर बीच में दखल देने गयी और उसे भी चोरी के मामले में संलिप्त कर लिया गया. जबकि वह पिछले 15 वर्षो से दिमागी रूप से अस्वस्थ है और रांची के केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान में उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सा संबंधी कागजात पेश करते हुए रंजू देवी के पति ने बताया कि गलतफहमी में जीआरपी ने उसे चोरी के मामले में फंसा दिया है. यदि इसकी उचित जांच हो तो पूरा मामला साफ हो जायेगा.
बहरहाल एक विक्षिप्त महिला को महिला चोर गिरोह का सदस्य बता कर जेल भेज दिये जाने से पूरा परिवार सदमे में है. इस घटना से गांव-समाज के लोग भी आहत हैं. महिला की चार वर्षीया मासूम बच्ची सृष्टि अपनी मां के लिए दिन-रात रोती-चिल्लाती रहती है. इस मामले ने रेल पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें