Advertisement
सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिलने पर छात्र-छात्राओं में खुशी
हाजीपुर/बिदुपुर : सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन से जहां छात्र-छात्राओं में हर्ष है. वहीं उनके विद्यालयों के शिक्षक भी अपने छात्रों की सफलता पर गद्गद हैं. गुरुकुल विद्यापीठ, रामपुर नौसहन के 256 परीक्षार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी और सभी छात्र सफल हुए. विद्यालय के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए […]
हाजीपुर/बिदुपुर : सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन से जहां छात्र-छात्राओं में हर्ष है. वहीं उनके विद्यालयों के शिक्षक भी अपने छात्रों की सफलता पर गद्गद हैं. गुरुकुल विद्यापीठ, रामपुर नौसहन के 256 परीक्षार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी और सभी छात्र सफल हुए. विद्यालय के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए हासिल किये.
वहीं 32 ने 9.8 तथा 23 को 7 से 7.9 सीजीपीए मिले. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में रोशन, अभिमन्यु, देवदत्त, प्रणव, शिवम, उदय, आराध्या, चंदन, राहुल, राकेश, अभिषेक, प्रशांत, रोशन-2, निशांत, नितिशा, रवि, शोभा, पूजा, राजन, अमन, अनुभव, अभिजीत, अभिषेक, मोहन, रवि, सोनू, विकास, सुमित, नीलकांत, अलंकृत, अपूर्वा, सौम्या, स्वाति, निखिल, कुंदन कश्यप, कृष्णा, सौरव, विकास, कुमार गौरव, सौरभ कुमार, विक्रम, मुकुल, प्रशांत, आदित्य, विशाल, सोनू, सौरव, श्रवणी, कुंदन, गुलशन, विद्युत, सोनम, तानवी, राजनंदनी, प्रियंका, पुतुल, विशाल, रितिक, विकास, दीपक, इंद्रमणि, सुनील, आकांक्षा आदि शामिल हैं.
वहीं गुरु वशिष्ठ विद्यायन के कुल 115 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 39 ए वन, 60 ए 2, 16 को बी वन रैंक हासिल हुआ. शिव कुमार, उत्पल कुमार, शिवांक सौरभ खत्री, शिवम कुमार, दिव्या राज, विराज मयंक, निखिल राज, अमृत, सुमित कुमार, राजीव रंजन, सुप्रिया कुमारी, निर्भय कुमार, अनुष्का कुमारी, प्रत्युष राज गुप्ता, सिमरन मित्तल को 10 सीजीपीए आये. प्राचार्या वंदना सिंह ने सफलता पर बधाई दी है.
सराय स्थित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के छात्र आशिष, रोशन, साक्षी स्वराज, चंद्रकांत, श्वेता स्वरूप, आयुष रंजन, केशव, शुभम अग्रवाल व आदित्य राज आदि ने सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंकों से सफलता अजिर्त की है. जिस पर प्राचार्य राजीव कुमार मेहता ने उन्हें बधाई दी.
ललितेश्वर प्रसाद सिंह एवं रिभा सिंह के पुत्र कुमार आर्यन, अनिल कुमार राय एवं अनिता देवी के पुत्र गौरव कुमार, नत्थु प्रसाद यादव एवं मीरा कुमारी के पुत्र विक्रम प्रसाद यादव, विजय कुमार श्रीवास्तव एवं रीना कुमारी श्रीवास्तव के पुत्र आकाश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार एवं क्रांति कुमारी के पुत्र मनोबल कुमार ने भी 10 सीजीपीए अंक लाकर सफलता प्राप्त की है.
महुआ बाजार के वार्ड नंबर 7 के अंजनी कुमार के पौत्र एवं कुंदन कुमार और इंदू कुमारी के पुत्र शशांक सिंह ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है. बिदुपुर संवाददाता के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्र छात्राओं ने सीबीएसइ की दसवीं बोर्ड परीक्षा में परचम फहराया.
गुरुकुल विद्यालय रामपुर नौसहन के छात्र कश्यप कुमार ने सभी विषयों में 10 सीजीपीए लाकर विद्यालय के नाम रोशन करने के साथ साथ पिता अजरुन कुमार शिक्षक एवं मां श्यामा देवी का भी नाम रोशन किया. वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे और बचपन में ही पिता को खो देने के बाद भी मां कुमारी डेजी की प्रेरणा एवं दृढ़ शक्ति के बदौलत जुड़वां भाई-बहन शुभम राज और रिचा ने सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में 9.8 सीजीपीए लाये.
धरहरा निवासी स्व. राकेश कुमार पांडेय के दोनों पुत्र-पुत्री कठिन परिश्रम एवं लगन के बदौलत विद्या निकेतन महनार से यह मुकाम पाया. दोनों भाई- बहनों को गणित में 09 सीजीपीए और शेष सभी विषयों में समान 10 सीजीपीए आये. दोनों भाई बहनों ने बताया कि मां की प्रेरणा के साथ साथ उनके सगे संबंधियों ने भी मनोबल बढ़ाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement