14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरदन में दुपट्टा लपेट कर दी नवविवाहिता की हत्या

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, बाइक व जेवर के लिए जूही को मार डाला दहेज लोभी पति ने भाभी के साथ मिल कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी.शादी के मात्र डेढ़ वर्ष ही हुए थे.मृतका के मायकेवालों ने हत्या के पीछे पति का अवैध संबंध बताया है.पुलिस ने मृतका के ससुर को […]

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, बाइक व जेवर के लिए जूही को मार डाला
दहेज लोभी पति ने भाभी के साथ मिल कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी.शादी के मात्र डेढ़ वर्ष ही हुए थे.मृतका के मायकेवालों ने हत्या के पीछे पति का अवैध संबंध बताया है.पुलिस ने मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपित फरार हैं.
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव में दहेज लोभी पति ने भाभी के साथ मिल कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. डेढ़ साल पहले ब्याही गई जूही के गले में दुपट्टा बांध कर मौत के घाट उतार दिया गया.
इस हत्या का कारण दहेज में बाइक एवं सोने के गहने नहीं देना बताया गया है. मृतका के मायके वालों ने बताया कि जूही की हत्या का कारण दहेज के साथ-साथ नाजायज संबंध भी है. जूही के पति और उसकी भाभी के साथ संबंध होने की चर्चा है.
मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी: सराय थाना क्षेत्र के अंजनी गांव निवासी मोहन सिंह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है,जिसमें बताया कि घोसवर गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र रवि शंकर कुमार से अपनी बेटी जूही की शादी डेढ़ वर्ष पहले की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही रवि अपनी पत्नी के साथ र्दुव्‍यवहार करने लगा. बार- बार दहेज में बाइक एवं सोने के जेवर की डिमांड करने लगा. जूही जब कुछ बोलती, तो उसे जानवर की तरह पीटा जाता था.
प्रताड़ना की शिकार जूही ने अपने पिता के घर जाने को तैयार थी, लेकिन ग्रामीण एवं रिश्तेदार के द्वारा पंचायत करने के पश्चात जूही को सही सलामत रखने को सभी तैयार हो गये. लेकिन पंचायत के बाद जैसे ही सभी गये कि जूही को फांसी पर लटका दिया.जूही को एक पुत्र है.
फिलहाल मासूम को उसके नाना-नानी ले गये हैं.मृतका के ससुर को जेल: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया आरोपित मृतका का ससुर सुरेंद्र सिंह बताया गया है. अभी इस मामले में मृतका के पति रवि कुमार, जेठानी पुष्पा देवी, भैसुर चंदन सिंह एवं सास फरार बताये गये हैं. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
सुनील कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें