हाजीपुर : प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बाद काफी संख्या में जिले के हाइस्कूल भी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं. जिले के कुल 29 हाइस्कूलों में भूकंप व आधी के कारण दरारें आ गयी हैं.
डीपीओ माध्यमिक जीवेंद्र झा ने गुरुवार को जिले के सभी हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी ली. श्री झा ने बताया की वैसे सभी हाइस्कूलों को चिह्न्ति कर फोटो मंगाया गया है, जिनके भवन प्राकृतिक आपदा में जजर्र हैं.
फिलहाल चिह्न्ति किये गये स्कूलों के कमरों में पठन-पाठन बंद करा दिया गया है. मालूम हो कि जिले के कुल 165 हाइस्कूलों में 29 स्कूलों के भवनों में दरारें आयी हैं. इसके पहले जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के कुल 58 भवनों में भूकंप के कारण दरारें आयी हैं. इन विद्यालयों के भी जजर्र कमरों में पठन – पाठन बंद रखने का आदेश दिया जा चुका है.
किन प्रखंडों में कितने हाइस्कूल हुए जजर्र
प्रखंड संख्या स्कूल का नाम
भगवानपुर 2 हाइस्कूल, सराय, हाइस्कूल शंभुपुर कोआरी
बिदुपुर 2 हाइस्कूल, गोखुला मथुरा, शिव सागर विद्या मंदिर रमदौली
देसरी 2 उच्च विद्यालय, भटौलिया, उच्च विद्यालय देसरी
गोरौल 3 उच्च विद्यालय, गोरौल
उच्च विद्यालय, बेलवर घाट, उच्च विद्यालय सोंधो
हाजीपुर 2 हाइस्कूल दयालपुर, टाउन हाइस्कूल
जंदाहा 2 हाइस्कूल जंदाहा, हाइस्कूल हरिप्रसाद मुर्तुजापुर
महनार 2 हाइस्कूल बालक, हाइस्कूल बालिका, महनार
महुआ 2 वैशाली उच्च विद्यालय महुआ
हाइस्कूल, बालुघाट कसरहिया
पातेपुर 3 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अफजलपुर, हाइस्कूल सुक्की, हाइस्कूल तिसिऔता
राघोपुर 1 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, राघोपुर
राजापाकर 4 हाइस्कूल फतेहपुर फुलवरिया, हाइस्कूल राजापाकर, हाइस्कूल दामोदरपुर, हाइस्कूल बैकुंठपुर
सहदेई 2 हाइस्कूल बाजितपुर डुमरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर कुम्हरकोल
वैशाली 1 उच्च विद्यालय साइन
क्या कहते हैं अधिकारी
आपदा में जजर्र हुए हाइस्कूलों को चिह्न्ति कर लिया गया है. जिले के कुल 29 हाइस्कूलों के भवनों में दरारें आयी हैं. वैसे स्कूलों के जजर्र कमरों में फिलहाल पठन-पाठन बंद किया दिया गया है.