Advertisement
लड़की का अपहरण कर बेच देने की आरोपित महिला गिरफ्तार
हाजीपुर/बिदुपुर : अपने पड़ोस की लड़की का अपहरण कर बेच देने की आरोपित महिला को बिदुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मतुदपुर गांधी टोला निवासी मंजय राम […]
हाजीपुर/बिदुपुर : अपने पड़ोस की लड़की का अपहरण कर बेच देने की आरोपित महिला को बिदुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मतुदपुर गांधी टोला निवासी मंजय राम की पत्नी कृष्णा देवी के घायल होने और फिर इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मृत्यु हो जाने के मामले में मृतका के पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला को बिदुपुर के मनियारपुर गांव से गिरफ्तार किया.
बिदुपुर के दमाइपट्टी गांव निवासी मृतका के पिता घुंटुन राम ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि पड़ोस की महिला सीमा देवी ने उनकी पुत्री कृष्णा देवी और मृदुला देवी को बिदुपुर बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर ले गयी. सीमा ने फोन कर मनियारपुर गांव निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र रोशन कुमार और मनोज कुमार को बुलायी जहां दोनों युवक दो अलग- अलग बाइक से पहुंचे.
सीमा ने अपनी शादी के लिए एक लड़का देखने की बात कहते हुए दोनों बहनों को चकहसन बाजार चलने को कहा. स्वयं मृदुला के साथ रोशन की बाइक पर बैठने के बाद उसने कृष्णा देवी को मनोज की बाइक पर बैठा दी, फिर सभी चकहसन के लिए रवाना हो गये. पानापुर चौक पर दोनों बाइक आगे-पीछे हो गयी, तब मृतका की बहन मृदुला के हल्ला मचाने पर उसे यह बताया गया कि उसकी बहन घर पहुंच गयी है,
लेकिन आसपास के लोगों ने जब मामले की छानबीन की तब मृतका पानापुर चौक पर बेहोश घायल होकर सड़क पर पड़ी थी. जहां से इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. बयान में सीमा पर अनैतिक कार्य के लिए मृतका कृष्णा देवी का अपहरण कर बेच देने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement