10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान की घोषणा करने तक जारी रहेगा आंदोलन

हाजीपुर : नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित धरना सभा में शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगी. सरकार को अविलंब वेतनमान की घोषणा कर देनी चाहिए.हाजीपुर बीआरसी परिसर में आयोजित धरना सभा की अध्यक्षता संबद्ध संघों के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने की एवं […]

हाजीपुर : नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित धरना सभा में शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगी. सरकार को अविलंब वेतनमान की घोषणा कर देनी चाहिए.हाजीपुर बीआरसी परिसर में आयोजित धरना सभा की अध्यक्षता संबद्ध संघों के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने की एवं संचालन बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन आजाद ने किया.
वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार को हठधर्मिता का त्याग कर शिक्षकों के हित में अविलंब निर्णय लेना चाहिए. इस निर्णय से गरीब-गुरबों के बच्चों का भविष्य निहित है.
शिक्षा मंत्री वादों से मुकर रहे हैं. सभा को राजू रंजन चौधरी,अमरेंद्र कुमार, योगेंद्र राय, रवींद्र कु मार, नवीन कुमार, दिलीप कुमार पासवान, अजीत कुमार राकेश, शारीरिक संवर्ग के अमरेंद्र कुमार अमरेश, रंजीत कुमार, विपिन कुमार, आदि नेताओं ने संबोधित किया. इस अवसर पर विपिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुनील पासवान, अंजू कुमारी, अमिता कुमारी, अनामिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंद्रकला कुमारी, विजय कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान एवं उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने किया.
शिक्षकों ने जूता पॉलिस कर किया प्रदर्शन
पातेपुर. नियोजित शिक्षक संघ ने अपने आंदोलन को और तेज करते हुए पातेपुर बाजार में जूता पॉलिस कर प्रदर्शन किया. पातेपुर नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले एवं संघ के जिला उपाध्यक्ष मुनी लाल पंकज के नेतृत्व में शिक्षकों ने पातेपुर बाजार में कई स्थानों पर जूता पॉलिस किया.
जिसमें प्रखंड संयोजक विनोद कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी संपत कुमार, अरविंद कुमार राय, रमेश प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ राय, दिलीप कुमार यादव, दिलीप राय, प्रेमचंद पंडित, अजय पासवान, कृष्ण मुरारी सिंह, विपिन, राकेश कुमार, हरि ओम प्रकाश, पंकज कुमार, प्रवीण ठाकुर आदि भारी संख्या में शिक्षक जूता पॉलिस कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं, महिला शिक्षिका नीलम देवी, सुनीता सिन्हा, पुष्पांजलि कुमारी, रागनी कुमारी, स्मिता कुमारी ने भी भाग लिया. पातेपुर बीआरसी परिसर से जुलूस निकाल कर जूता पॉलिस किया. शिक्षकों द्वारा हड़ताल पर रहने से 14वें दिन भी विद्यालय में पठन – पाठन पूरी तरह से ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें