21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किग से लगता है रोजाना जाम

टेंपोचालकों की मनमानी के कारण शहर में प्रतिदिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. हालांकि शहरी क्षेत्र में यातायात सुधारने के लिए किये गये प्रयास से थोड़ी राहत लोगों को जरूर मिली है. इसके बाद भी टेंपोचालकों की मनमानी पर लगाम लगाने की जरूरत है. हाजीपुर : नगर क्षेत्र में यातायात सुधारने के […]

टेंपोचालकों की मनमानी के कारण शहर में प्रतिदिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. हालांकि शहरी क्षेत्र में यातायात सुधारने के लिए किये गये प्रयास से थोड़ी राहत लोगों को जरूर मिली है. इसके बाद भी टेंपोचालकों की मनमानी पर लगाम लगाने की जरूरत है.
हाजीपुर : नगर क्षेत्र में यातायात सुधारने के लिए किये गये प्रयासों से बाजारों में लगनेवाले जाम से भले ही फिलहाल निजात मिल गयी हो, लेकिन त्रिमूर्ति चौक से लेकर राम आशीष चौक तक जगह-जगह टेंपो लगने के कारण इस महत्वपूर्ण मार्ग पर अब भी जाम की स्थिति बनी हुई है़
इस मुख्य मार्ग पर टेंपोचालकों की मनमानी के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है़ त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक से लेकर राम आशीष चौक तक सड़क के बीचो-बीच टेंपोचालक गाड़ी रोक कर यात्री बैठाते हैं, जिसक ी वजह से रोजाना इन मार्गो पर जाम लगा रहता है़ तपती गरमी में जाम के कारण लोगों के पसीने छूट रहे है़ं
गांधी चौक पर लगता सब्जी मंडी : गांधी चौक पर तो सबसे ज्यादा बदहाल स्थिति है. यातायात नियमों को ताक पर रख यहां पुलिस और चालकों की मनमानी चलती है. हैरानी इस बात की है कि ट्रैफिक पुलिस के रहने के बाद भी इन वाहनचालकों में कोई डर नहीं होता और बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी रखते हैं़ गांधी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी सिर्फ पदाधिकारियों के वाहन आने पर ही अपनी तत्परता दिखाते हैं
बाकी समय टेंपोचालकों को खुली छूट मिली रहती है़ इतना ही नहीं शाम होते ही गांधी चौक सब्जी मंडी में बदल जाता है़ इससे लोगों को यहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है़
क्या कहते हैं अधिकारी
हाजीपुर को जाम से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है़ नगर क्षेत्र में कई जगहों पर इसके लिए काम भी किया गया है. जल्द ही त्रिमूर्ति चौक से लेकर राम आशीष चौक तक जाम नहीं लगे इसका प्रयास किया जा रहा है. जाम से मुक्ति के लिए समय-समय पर वरीय अधिकारियों का भी निर्देश मिलता रहता है़.
अवनीश कुमार, यातायात प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें