हाजीपुर: निर्माण के सप्ताह दिन के अंदर नाले के स्वत: ध्वस्त हो जाने की खबर पर नगर पार्षद निकेत कुमार डब्ल्यू के नेतृत्व में कई पार्षदों ने नगर पर्षद की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्य को घटिया बताते हुए सभी निर्माण की जांच और इसके दोषी लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है. नगर के सुभाष चौक से दक्षिण राज नारायण कॉलेज जाने वाली सड़क पर दो लाख रुपये की लागत से निर्मित नाले के ध्वस्त होने पर पार्षदों ने आरोप लगाया है कि नगर विकास विभाग से शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्षद को प्राप्त दो करोड़ रुपये की राशि को खर्च करने की जल्द बाजी में पर्षद द्वारा निर्माण की गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इसी का नतीजा है कि निर्माण के सप्ताह दिन के अंदर ही नाला ध्वस्त हो गया. वार्ड नंबर दो के पार्षद मो मुसलिम, वार्ड नंबर 23 के पार्षद संजय चौधरी, वार्ड नंबर 22 के पार्षद पति विंदेश्वर राय, वार्ड 16 के पार्षद पति राजेश सक्सेना आदि ने जिलाधिकारी से गुणवत्ताहीन निर्माण के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
घटिया निर्माण के कारण ध्वस्त हुआ नाला
हाजीपुर: निर्माण के सप्ताह दिन के अंदर नाले के स्वत: ध्वस्त हो जाने की खबर पर नगर पार्षद निकेत कुमार डब्ल्यू के नेतृत्व में कई पार्षदों ने नगर पर्षद की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्य को घटिया बताते हुए सभी निर्माण की जांच और इसके दोषी लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement