10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित

हाजीपुर/सहदेई बुजुर्ग : राजकीय मध्य विद्यालय, अस्तीपुर में दिलीप कुमार पासवान की अध्यक्षता में वर्ग पहला से लेकर आठवां तक 762 छात्रों के बीच विद्यालय प्रधानाध्यापक जनार्दन सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव सुनीता कुमारी एवं संकुल समन्वयक संजय कुमार सिंह द्वारा पोशाक राशि वितरित की गयी. इस बीच शिक्षा समिति के सचिव और अन्य […]

हाजीपुर/सहदेई बुजुर्ग : राजकीय मध्य विद्यालय, अस्तीपुर में दिलीप कुमार पासवान की अध्यक्षता में वर्ग पहला से लेकर आठवां तक 762 छात्रों के बीच विद्यालय प्रधानाध्यापक जनार्दन सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव सुनीता कुमारी एवं संकुल समन्वयक संजय कुमार सिंह द्वारा पोशाक राशि वितरित की गयी.
इस बीच शिक्षा समिति के सचिव और अन्य लोगों ने छात्रों को हर दिन पोशाक में ही विद्यालय में आने को कहा. इसके बाद शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षक फेदाउल होदा के द्वारा राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, अबाबकरपुर में कार्यरत नियोजित शिक्षक अब्बु खुर्शीद रब्बानी के असामयिक निधन होने की सूचना देते हुए एक शोकसभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार, दिनेश सिंह, लड्डू कुमार पासवान, सुधांशु कुमार प्रभाकर, धनंजय कुमार मिश्र, अजय कुमार, राकेश कुमार राय, सुरबाला कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार देवरानी राम नारायण राय बालिका उच्च विद्यालय कल्याणपुर में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण मुखिया रणवीर राम ने किया. जिसमें अस्सी छात्राओं को पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रीत राय ने की. प्रबंध समिति के सदस्य शंभु कुमार झा, रामा नंद साह उपस्थित थे.
उधर राजकीय मध्य विद्यालय वाजितपुर कस्तूरी में जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय एवं मुखिया पिंकी देवी, पंचायत समिति सदस्य सुजाता देवी ने नौ सौ छात्रों के बीच चौदह लाख 75 हजार रुपये का वितरण किया गया. जिसकी अध्यक्षता रवींद्र कुमार राय ने की. वितरण में प्रमोद कुमार, अजय कुमार एवं प्रधानाध्यापक सुनैना कुमारी उपस्थित थे.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय, मखदुमपुर पोखरैरा के परिसर में पोशाक राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद गुप्ता ने की तथा पोशाक राशि का वितरण जिला परिषद आरती राय ने किया.
वर्ग एक से आठ तक के 517 छात्र-छात्राओं के बीच दो लाख 87 हजार नौ सौ रुपये का वितरण किया गया. वहीं नवम् एवं दशम वर्ग के 90 छात्राओं को 90 हजार रुपये पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य मंजे लाल राय, मुखिया उपेंद्र राय, सचिव मंजु देवी, शिक्षकों में राजेश कुमार, ललित मोहन कुमार, सुजीत कुमार, राम स्वार्थ ठाकुर, राम विलास ठाकुर, सुखदेव महतो, ममता कुमारी, मीना कुमारी, अशोक कुमार सिंह, विनिता कुमारी आदि उपस्थित थे. प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर उत्तरी के परिसर में पोशाक राशि समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कुमारी निशा ने किया तथा पोशाक राशि का वितरण जिला परिषद सदस्या आरती राय ने किया.
वर्ग एक से पांच तक के 118 छात्र-छात्राओं के बीच 56 हजार एक सौ रुपये का वितरण किया गया. इस मौके पर सरपंच ब्रज मोहन सिंह, अशोक राय, विजय कुमार पासवान, गौरव कुमार, मुखिया राम बालक राय आदि उपस्थित थे.
मथुरा बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में 2013-14 सत्र में प्रथम श्रेणी से पास वीसी 2 एवं जोनल वर्ग के 97 छात्राओं के बीच प्रत्येक को दस हजार का चेक विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर ने वितरित किया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक विंदा सिंह, सुनील कुमार, रंजीता कुमारी, रवींद्र सिंह, कमल देव सिंह, तपसी सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें