14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन युवकों पर 10 लाख लूटने का आरोप

पुलिस ने कहा, लूट की घटना संदेहास्पद जांच के बाद होगी प्राथमिकी दर्ज हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर इंडिका कार पर सवार युवक से रिवाल्वर की नोंक पर अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिये. इस संबंध में दिग्घी पूर्वी के माली टोला निवासी अंगद राय के पुत्र पिंटू कुमार ने […]

पुलिस ने कहा, लूट की घटना संदेहास्पद
जांच के बाद होगी प्राथमिकी दर्ज
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर इंडिका कार पर सवार युवक से रिवाल्वर की नोंक पर अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिये. इस संबंध में दिग्घी पूर्वी के माली टोला निवासी अंगद राय के पुत्र पिंटू कुमार ने नगर थाने में रुपये लूटे जाने की लिखित शिकायत की है. थाने को दिये गये शिकायत पत्र में बताया गया है कि शुक्रवार को लगभग 11.30 बजे पिंटू कुमार अपनी इंडिका कार से 10 लाख रुपये लेकर गांधी चौक की तरफ जा रहा था.
उसी दौरान स्टेशन चौक के समीप एक होटल के सामने चार-पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया और रिवाल्वर तान दी. उसके बाद उन लोगों ने गाड़ी की चाबी छीन ली. साथ ही मोबाइल, सोने की चेन एवं 10 लाख रुपये लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने वालों में दिग्घी पूर्वी के अजय राय, शेखर राय एवं शुभई के नरेश शर्मा का नाम बताया गया है. वहीं नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि लूट की घटना संदेहास्पद है. आपसी विवाद भी बताया जा रहा है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उधर कथित रूप से लूट के आरोपित लोगों ने पुलिस को बताया है कि आपसी विवाद के कारण रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान मारपीट की नौबत आ गयी थी. इसके बाद 10 लाख रुपये लूटे जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें