भगवानपुर : शिक्षा विभाग के आदेश को धता बता कर स्थानीय कई विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर बने हुए हैं, जिससे विद्यालयों में पठन–पाठन ठप है. जबकि स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संघमित्र वर्मा ने अपने ज्ञापांक 5236 दिनांक 29 जून, 2013 के माध्यम से स्पष्ट निदेश जारी कर दिया है कि प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के ज्ञापांक 780 दिनांक सात जून, 2013 के अनुसार सभी शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य पर प्रतिनियुक्ति से रोक लगायी गयी है.
श्री वर्मा ने कहा कि यदि कोई शिक्षक इस प्रकार के आदेश से किसी भी विद्यालय या कार्य पर प्रतिनियुक्त हैं वे इस पत्र को आदेश समझते हुए अपने मूल विद्यालय वापस हो जायें और वहां पर तत्काल योगदान कर दें, लेकिन प्रखंड के मध्य विद्यालय रतनपुरा के ललन कुमार प्रखंड कार्यालय, मध्य विद्यालय भगवानपुर के कौशल कुमार द्विवेद्वी बीआरसी कार्यालय, सिसौनी प्रबोधी के मुरारी पांडे, युसुफपुर मलाही के पवन कुमार बीआरसी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं.
इसी प्रकार अनेक ऐसे विद्यालय हैं, जहां के शिक्षक विद्यालय आते ही नहीं, लेकिन उनकी उपस्थिति विद्यालय पंजी में दर्ज हो जाती है. साथ ही वेतन का भुगतान भी कर दिया जाता है. इस संबंध में बीइओ ने कहा कि प्रखंड में एक भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नौ शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे शिक्षक हैं तो उन्हें तत्काल अपने मूल विद्यालय वापस हो जाना चाहिए अन्यथा सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
* शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति पर रहने से विद्यालयों में पठन–पाठन ठप
* शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने दिया था विद्यालयों में योगदान करने का आदेश