हाजीपुर:जिले में राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने विभिन्न प्रखंडों के लिए 16 स्वच्छता जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
समाहरणालय परिसर से स्वच्छता रथों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता का ओडियो संदेश प्रसारित करने हेतु भेजा गया है,जो पूरे एक सप्ताह तक अपने- अपने प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त डॉ उमा शंकर मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सोमेश बहादुर माथुर, डीसीएलआर मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसके पूर्व समाहरणालय परिसर से ही अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों, विद्यालयी बच्चों एवं नगर पर्षद सफाई कर्मियों की संयुक्त रैली निकाली गयी, जिसे उप विकास आयुक्त डॉ उमा शंकर मंडल ने फ्लैग ऑफ किया. रैली में नगर पर्षद के सभापति हैदर अली, उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा उर्फ डब्ल्यू श्रीवास्तव के अलावा अनेक नगर पार्षद भी शामिल थे. नगर पर्षद के जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से झाडू लगा कर नगर की सफाई भी की गयी. वहीं पदाधिकारियों ने भी रैली में शामिल होकर नगर की सफाई में हिस्सा लिया. हाजीपुर नगर क्षेत्र में निकाली गयी इस रैली में सम्मिलित विद्यालय के बच्चों ने सभी नागरिकों से स्वच्छता की अपील की. कार्यपालक पदाधिकारी नीरज कुमार पूरे अमला के साथ सफाई करा रहे थे.