डीलर पर दर से ज्यादा पैसा लेकर कम सामान देने का लगाया आरोप
महुआ : प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर छतवारा जन संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों महिला-पुरुष राशन-केरोसिन उपभोक्ताओं ने एक जुलूस निकाल कर करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पहले प्रखंड आपूर्ति कार्यालय महुआ पहुंचा.
जहां संबंधित विभाग व एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए उसे निलंबित करने की मांग करने लगे. इसके बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं ने महुआ बाजार के विभिन्न सड़क मार्गो से प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गये और उक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ घेराव कर डाला.
जिस कारण विभिन्न कार्यो से अनुमंडल कार्यालय आये लोगों को काफी परेशानी हुई. विदित हो कि जन संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने शेरपुर छतवारा पंचायत के डीलर अरुण कुमार साह पर यह आरोप लगाते हुए एक आवेदन अनुमंडलाधिकारी को गत दिन दिया था. आवेदन में कहा गया कि डीलर द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर राशन-केरोसिन से वंचित किया जाता है.
वहीं सरकारी दर से ज्यादा पैसा लेकर कम समान दिया जाता है. विरोध में सात अगस्त को अनुमंडल कार्यालय घेराव करने का निर्णय लिया गया था. गुरुवार की सुबह दर्जनों उपभोक्ताओं राम बाबू पासवान, राज कुमार पासवान, महेश सिंह, धर्मचंद सिंह, रीना देवी, सुमित्र देवी, कैलाश देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी के साथ अन्य ने छतवारा से पैदल ही प्रदर्शन करते पहले प्रखंड तथा बाद में अनुमंडल कार्यालय पर पहुंच घेराव कर जम कर नारेबाजी करते हुए डीलर को निलंबित करने की मांग करने लगे. घंटों घेराव व प्रदर्शन के बाद विश्वनाथ विप्लवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसडीओ से मिल कर एक सूत्री मांग का ज्ञापन दिया.