Urfi Javed Latest News: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेस से हमेशा विवादों में रहती है. वहीं, उनके कई फैन भी है. जो, इनके तरह ही ड्रेस पहन ब्लॉग या रील बनाते हैं. ऐसा ही एक शख्श भागलपुर में दिखा. जिसने न्यूज पेपर को डिजाइन में कट कर उसका ड्रेस बनाया और उस ड्रेस को पहन सड़को पर रील बनाते हुए नजर आया. जिन्होंने भी उसे देखा बस देखते रहे और सोच में पड़ गए. सभी उसके बारे में बात करने लगे कि आखिर यह पेपर मैन सिल्क सिटी में कहा से आ गया.
'बचपन से ही मॉडलिंग का शौख'
इस लड़के से लोगों ने जब उससे बात की, तो उसने खुद को उर्फी जावेद का फैन बताया. साथ ही कहा कि उर्फी जावेद को वह पसंद करता है, उसे फॉलो भी करता है. यह भागलपुर घंटाघर निवासी स्वर्गीय संजय कुमार का पुत्र बृजेश कुमार है. बृजेश ने कहा कि बचपन से ही उसे मॉडलिंग की दुनिया में जाने का शौक था. उसने पहले भी स्कूल कॉलेजों में मॉडलिंग के छोटे-छोटे किरदार को किया है. इसने बीएड तक की पढ़ाई कर रखी है. हालांकि, नौकरी की इच्छा नहीं होने के कारण विगत वर्षों से वह सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी मॉडलिंग का परिदृश्य लोगों तक पहुंचाता है.
युवक ने खुद डिजाइन किए कपड़े
इसने जानकारी दी कि टीवी चैनलों में एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद के कॉस्ट्यूम डिजाइन उसे काफी पसंद आए. इस कारण वह एक्ट्रेस की तरह ही अलग-अलग तरह के कॉस्टयूम खुद से डिजाइन कर उसे पहनता है. साथ ही अलग-अलग जगहों पर रील बनाकर व ब्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी कला की प्रस्तुति दिखाता है. बृजेश ने कहा कि छोटे शहरों में मॉडलिंग को लेकर लोगों के मन में कई तरह की बात हैं. इस कारण प्रतिभा होने पर भी यहां के लोग इसे जगजाहिर करने से कतराते हैं. लिहाजा मॉडलिंग में छोटे शहरों के लोग काफी पीछे छूट जाते हैं.