UPSC 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 की भर्ती के लिए कैटेगरी वाइज ब्रेकअप जारी कर दिया है. इस बार पिछले सात वर्षों से ज्यादा वैकेंसी निकाली गयी है. इस बार 1105 पदों के लिए 23 फरवरी तक आवेदन मांगे गये थे. इसमें आइएएस के 180, आइपीएस के 200, आइएफएस के 37, आइआरएस के 109, आइआरएस आइटी के 186, आइआरएमएस के 150 पद हैं. इस बार भारत सरकार के अधीन 21 सेवाएं हैं, जिनमें यूपीएससी द्वारा करायी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के जरिये नियुक्तियां होंगी. इसमें अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग पद रिक्त किये गये हैं. 21 प्रतिष्ठित सेवाओं में 1105 अधिकारियों की भर्ती होगी.
सिविल सर्विसेज परीक्षा 28 मई को होगी
यूपीएससी के सिविल सर्विसेज पदों पर आवेदन की तिथि समाप्त हो गयी है. 28 फरवरी तक आवेदन में सुधार का मौका अभ्यर्थियों को दिया गया था. यूपीएससी 2023 की सिविल सर्विसेज परीक्षा 28 मई को संभावित है. हालांकि, मेंस परीक्षा की तारीखों का एलान प्रीलिम्स एग्जाम के बाद किया जायेगा. आयोग की तरफ से प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से 10 या 15 दिन पहले जारी किया जायेगा. एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कहा है कि सभी शहरों के एग्जाम सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की संख्या सीमित है. ऐसे में जो अभ्यर्थी जैसे आवेदन करेंगे, उन्हें हिसाब से एग्जाम सेंटर आवंटित किया जायेगा. अगर कोई अभ्यर्थी अंतिम तिथि में आवेदन किये होंगे तो उसका एग्जाम सेंटर उसी हिसाब से डिसाइड किया जायेगा.
सात सालों में सबसे अधिक रिक्तियां
साल 2015 की परीक्षा के माध्यम से 1164 पदों पर भर्ती का विज्ञापन दिया गया था. इसके अलावा 2014 में 1364, 2013 से 1228 और 2012 के माध्यम से 1091 पदों पर भर्ती की गयी थी. अगर आंकड़े को देखा जाये तो जहां वर्ष 2015 में 1164 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी, वहीं, 2021 में घट कर 712 पर आ गयी थी. 2022 में 1022 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में 83 पद अधिक है. इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के माध्यम से 1105 पदों पर भर्ती की जायेगी.