Bihar: गया एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले की फिराक में हैं आतंकी? डायरेक्टर के नाम धमकी भरा पत्र भेजा, बढ़ी चौकसी

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर के नाम एक धमकी भरे पत्र मिलने के बाद गया हवाई अड्डा क्षेत्र की चौकसी अब बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट के आंतरिक परिसर में यात्रियों की जांच प्रक्रिया अब और सख्त कर दी गयी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

By Prabhat Khabar Print Desk | March 3, 2023 8:03 AM

Gaya Airport News: किसी आतंकी संगठन द्वारा हवाई अड्डों पर ड्रोन से अटैक करने की धमकी की सूचना पर गया एयरपोर्ट क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट के आंतरिक परिसर में यात्रियों की जांच की प्रक्रिया को और सख्त कर दी गयी है व सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. मुख्य रूप से ड्रोन अटैक को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है व एयरपोर्ट टैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर का नाम धमकी भरे पत्र में

वाराणसी हवाई अड्डा के डायरेक्टर के नाम से प्रेषित एक पत्र में बिहार के भी कई लोगों का जिक्र है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर को भी ये धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें आतंकी संगठन द्वारा हवाई अड्डों पर ड्रोन से अटैक करने की धमकी दी गयी है. गया के एसपी को इसकी जानकारी मिली तो इसे गंभीरता से लेते हुए गया एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है.

जवानों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश

एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रोन अटैक की सूचना के बाद बुधवार की रात को ही एक घंटे के अंदर एयरपोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा की गयी और इसमें जिले के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए. सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर विमर्श व जानकारी ली गयी. सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: ड्रोन हमले की धमकी के बाद गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गयी
बाहरी क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी

थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि चहारदीवारी के बाहरी क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है व सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर सतर्कता बरती जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों गया एयरपोर्ट के रास्ते गया से कोलकाता, नयी दिल्ली के साथ ही म्यांमार के यंगून, थाइलैंड के बैंकॉक व भूटान के पारो एयरपोर्ट के लिए विमानों की आवाजाही जारी है. यात्रियों का आनाजाना भी लगा हुआ है. इस कारण फिलहाल गया एयरपोर्ट व्यस्त है और इस बीच सुरक्षा को लेकर चौकसी भी बढ़ा दी गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version