Tej pratap yadav news: बिहार सरकार के मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने अब एक और बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो जारी करने की बात कही है. उनका ये वीडियो किस संदर्भ में है ये भी आपके बताते चलते हैं. दरअसल, तेजप्रताप यादव इन दिनों बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री (baba bageshwar dhirendra shastri)के ऊपर हमलावर हैं और उनके पटना आगमन का विरोध कर रहे हैं. उसी संदर्भ से जुड़े वीडियो का दावा मंत्री ने किया है.
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर हमला
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए फिर एकबार बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर हमला बोला है. तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने का एलान कर रखा है. उन्होंने कहा है कि अगर हिंदू-मुस्लिम करने बागेश्वर बाबा आ रहे हैं तो पटना एयरपोर्ट से ही उनका विरोध किया जाएगा. वहीं अपनी सरकार होने की भी याद दिला दी है. इस बीच बाबा बागेश्वर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार के कई अन्य मंत्रियों ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध जताते हुए बयानबाजी किए हैं.
किस वीडियो को जारी करेंगे तेजप्रताप?
तेज प्रताप यादव ने अब एक और दावा किया है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर डरपोक हैं. वो रोज अपना आदमी मेरे यहां भेज रहे हैं. मेरे दरवाजे पर उनके लोग रोज आ रहे हैं और इसका वीडियो भी मेरे पास है जिसे हम जल्द जारी करेंगे. तेज प्रताप यादव ने एकबार फिर से अपनी युवा ब्रिगेड वाली संगठन डीएसएस को सक्रिय किया है जिसका फोटो उन्होंने जारी किया था. ऐसा माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव बाबा बागेश्वर के विरोध की पूरी तैयारी में हैं.
नौबतपुर में बागेश्वर धाम दरबार लगेगा
बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन बिहार की राजधानी पटना में होने जा रहा है. आगामी 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री नौबतपुर में दरबार लगाएंगे. बिहार में इस कार्यक्रम को लेकर सियासी गरमी बढ़ी हुई है.
Published By: Thakur Shaktilochan